Trending News In Hindi: वर्तमान समय में किसी भी चीज को लोकप्रिय बनाने और उसे सबका पसंदीदा बनाने में विज्ञापनों का सबसे बड़ा अहम रोल रहता है. इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात स्थित एयरलाइंस अमीरात किसी से पीछे नहीं है. बीते साल अगस्त 2021 में एयरलाइंस अमीरात ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के टॉप पर एक विज्ञापन शूट किया था, जिसे लेकर वह चर्चा के केंद्र में आ गई थी. वहीं एक बार फिर से एयरलाइंस अमीरात ने बुर्ज खलीफा के टॉप पर जाकर उसी अंदाज में विज्ञापन शूट कर सभी को हैरत में डाल दिया है.
दरअसल एयरलाइंस अमीरात ने एक बार फिर से बुर्ज खलीफा के टॉप पर एक महिला द्वारा अपने विज्ञापन को शुट कराया है. वीडियो में दिख रही महिला स्टंटवुमन निकोल स्मिथ-लुडविक है, जो इससे पहले भी शूट किए गए विज्ञापन में दिखाई दी थी. वहीं विज्ञापन के दौरान निकोल स्मिथ-लुडविक को अमीरात (Emirates) के केबिन क्रू के कपड़े देखा जा सकता है.
वीडियो में इस बार निकोल स्मिथ-लुडविक के अलावा एयरलाइंस अमीरात के एक बड़े विमान A380 को भी देखा गया. A380 को निकोल स्मिथ-लुडविक के पीछे बैकग्राउंड में उड़ता हुआ दिखाया गया है. जिसके द्वारा दुबई एक्सपो 2020 का विज्ञापन करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन को शूट करने के दौरान विमान A380 को बुर्ज खलिया के चारों ओर 11 बार उड़ाया गया. इस दौरान विमान की गति 145 समुद्री मील रखी गई थी.
Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप
फिलहाल इस विज्ञापन को पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर शेयरल किया गया है. जिसके बाद अब अमीरात ने दर्शकों को पर्दे के पीछे ले गया और बताया कि इसे कैसे फिल्माया गया था. एयरलाइन ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा "पर्दे के पीछे देखें कि हमने अपने नए विज्ञापन के निर्माण के लिए बुर्ज खलीफा के चारों ओर स्पिन के लिए अपने A380 को कैसे उड़ाया." वीडियो में बताया गया है कि विज्ञापन को सावधानीपूर्वक योजना बनाने और उच्चतम सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिल्माया गया था.