Varanasi: नमो घाट पर छात्रा की दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट
Viral Video: वाराणसी के नमो घाट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें एक कॉलेज छात्रा महिला पुलिस के साथ दबंगई करते दिखाते नजर आ रही है.
![Varanasi: नमो घाट पर छात्रा की दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट woman student assaulting used abusing for female security guards in Varanasi video viral Varanasi: नमो घाट पर छात्रा की दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/c865efe1e6a063248187b8dbaaceb7661657341435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi/Kashi) के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान आम लोगों के आने जाने पर रोक लगी होती है. इसी बीच एक युवती, जो कॉलेज छात्रा बताई जा रही है, वहां अपने कुछ मित्रों के साथ मेन गेट पर आई और अंदर प्रवेश करने की जिद करने लगी. जब उसको रोका गया तो वो वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गई.
सोशल मीडिया पर इस युवती का वीडियो वायरल हो गया.
नमो घाट पर जाने से रोके जाने पर टॉप और जींस पहनी ये युवती वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गई. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि तू तू मैं मैं से बात हाथापाई में तब्दील हो गई और युवती ने महिला सुरक्षाकर्मी पर हाथ चला दिया. वीडियो में जमीन पर पड़ी होती ये युवती, महिला सुरक्षाकर्मियों के समझाने पर उनके साथ हाथापाई करने के साथ साथ उनके साथ गाली गलौच करती भी नजर आती है. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मेसिया पर अपलोड कर दिया.
अक्सर होती हैं ऐसी घटनाएं
वाराणसी के आदमपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की कोई भी रिपोर्ट किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई है और न ही युवती के बारे में कोई भी जानकारी मिल पाई है. वहीं घाट के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि नमो घाट (Namo Ghat) में प्रवेश को लेकर आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिससे यहां का माहौल बिगड़ जाता है. वहां घूमने आई इस युवती और और महिला सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए विवाद की चर्चाएं भी जोरों पर हैं.
ये भी पढ़ें:
CBSE Results: सीबीएसई के रिजल्ट में देरी के चक्कर में Funny Memes से भर गया इंटरनेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)