Trending News: शादी करना और बच्चों को पैदा करना हर कपल का निजी फैसला होता है. अगर इसमें एक की भी सहमति नहीं हुई तो मामला बिगड़ सकता है. लेकिन इन दिनों एक सुर्खियों में है. इस महिला ने बच्चे पैदा करने के लिए अपने ही पति से करोड़ों रुपए और महंगे गिफ्ट्स की डिमांड कर दी. महिला का कहना है कि वह इस दर्द को मुफ्त में क्यों सहे.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का नाम सौदी है और वह दुबई में रहती है. उसका पति करोड़पति है और उसकी कमाई भी करोड़ों में है. महिला बच्चे को जन्म देने के लिए कम से कम ढाई से तीन करोड़ रुपये तक का गिफ्ट लेती है. इतना ही नहीं, वह अपने पति को पहले ही बता देती है कि उसे गिफ्ट में क्या चाहिए. गिफ्ट के अलावा वह कुछ पैसे अपने बैंक अकाउंट में भी जमा करवाती है. इसके बाद ही वह प्रेग्नेंट होती है और बच्चे को जन्म देती है.
जानें क्यों रखी ऐसी डिमांड
द सन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अपने पति से बच्चे के जन्म के बदले अपने लिए एक नई कार की डिमांड की. इसके अलावा, वह अपने पति से £200,000 यानि 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का भत्ता लेती है. सौदी का कहना है कि वह इस दर्द को मुफ्त में नहीं सहेगी.
सौदा के मुताबिक, वह बच्चे पैदा करने के लिए गिफ्ट को किस्तों में लेती है. वैसे तो उसके घर में कई नौकर हैं लेकिन उन्हें रात में एक नर्स उनकी सेवा के लिए चाहिए होती है. नर्स उसके बच्चे को संभालती है. इंटरनेट पर कपल की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-
'ऐसे लोगों की वजह से ही...', गोलगप्पे बनाने का तरीका देख भड़के यूजर्स, वायरल हुआ Video