Viral Video: टीचर (Teacher) और स्टूडेंट्स (Students) के रिश्ते में प्यार, सीख, लगाव और डांट-फटकार का मिश्रण होता है. ये रिश्ता हर किसी के लिए बेहद खास होता है. टीचर के गुण ही छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं. टीचर की एक-एक बात चाहे वो छोटी हो या बड़ी, वो बच्चों को प्रभावित करती है. यही कारण है कि टीचर अपने बच्चों को अच्छी बातें सिखाते हैं. इसी को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला टीचर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला टीचर क्लास में आने से पहले बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत करती दिखाई देती है. महिला टीचर क्लास के गेट पर खड़ी होती है और एक-एक कर स्टूडेंट्स को गले लगाकर क्लास के अंदर एंट्री देती है.






वीडियो को मिला प्यार


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. महिला टीचर के इस सकारात्मक भाव को देख कर हर कोई खुश है. ये वीडियो बहुत से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रही है. एक तरफ कुछ ऐसे शिक्षक होते हैं, जो अपने छात्रों को डांट-फटकार कर सिखाते हैं. वहीं कुछ ऐसे टीचर भी मौजूद हैं, जो अपने स्टूडेंट्स के साथ प्यार और लगाव का रिश्ता रखते हैं. 


आप वीडियो देखा सकते हैं कि कैसे क्लास में जाने से पहले बच्चे लाइन में लगे हुए हैं. अंदर जाने से पहले एक-एक कर टीचर बच्चों को गले लगाती है. वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर्स ने महिला टीचर के इस काम को खूब सराहा है. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एल्विन फू नाम के यूजर ने पोस्ट किया था. इसके बाद तमाम ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को री-ट्वीट किया. बता दें कि अमेरिकी एक्टर जेम्स वुड ने भी इस क्लिप को शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'सबसे प्यारी चीज की कल्पना की जा सकती है. क्या महान टीचर है.'


ये भी पढ़ें- Watch: तपती गर्मी से बचने के लिए निकाली तरकीब, ट्रक को बना दिया स्विमिंग पूल


ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने बनाई पेस्ट्री मैगी, लोगों ने कहा- इसके लिये अलग से सज़ा मिलेगी