Shocking: महिला ने घड़ियाल के गले में बांधा पट्टा और पानी में करवाई सैर, वीडियो देख हर कोई हैरान
Alligator Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक महिला दिख रही है, जो पानी में खतरनाक जीव घड़ियाल को सैर करवा रही है.
![Shocking: महिला ने घड़ियाल के गले में बांधा पट्टा और पानी में करवाई सैर, वीडियो देख हर कोई हैरान woman tied a strap around the alligators neck and walking in water video viral on social media Shocking: महिला ने घड़ियाल के गले में बांधा पट्टा और पानी में करवाई सैर, वीडियो देख हर कोई हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/74653b1d940dd792d184057e775701e51661242213928457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Woman With Alligator: आपने अक्सर लोगों को कुत्ते (Dogs) और बिल्ली (Cats) को पार्क या सड़कों पर घुमाते हुए देखा होगा. दोनों ही जानवर पालतू होते हैं और लोग आराम से गले में पट्टा बांधकर इनको सैर करवाने ले जाते हैं. मगर क्या आपने कभी किसी इंसान को घड़ियाल (Alligator) जैसे खतरनाक जीव को सैर करवाते हुए देखा है?
हमें मालूम है कि आप हमारे इस सवाल से थोड़ा सहम गए होंगे और सोच रहे होंगे कि आखिर कोई इंसान इतना जोखिम भरा काम क्यों करेगा. चलिए अब आपको एक महिला का वायरल वीडियो दिखाते हैं. इस महिला ने जो किया है वो वाकई में हैरान करने वाला है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए एक वीडियो में महिला घड़ियाल के साथ पानी में घूमती हुई नजर आ रही है. हैरानी की बात तो यह है कि इस महिला ने घड़ियाल के गले में पट्टा बांध रखा है, जैसे ये कोई कुत्ता या बिल्ली हो. आप देख सकते हैं कि महिला बिंदास और बेखौफ होकर घड़ियाल को सैर करवा रही है.
घड़ियाल और महिला की दोस्ती!
वायरल वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद कई लोग चौंक गए हैं और महिला की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. इस वीडियो में आप एक बात और नोटिस करेंगे. घड़ियाल (Alligator Viral Video) भी महिला के साथ कोई खींचातानी नहीं कर रहा है और आराम से पानी में तैर रहा है. दोनों के बीच गजब की दोस्ती दिखाई देती है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर lika_pxl नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 6 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. 5,800 से ज्यादा इंस्टा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Viral: इजराइल के एक बैंक में घुसा बैल, बिल्डिंग में अचानक मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Karnataka में मिली सफेद और बैंगनी रंग के केकड़े की नई प्रजाति, यहां देखें तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)