दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार मां की चप्पल है! वायरल हो रहे वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें वीडियो
दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार मां की चप्पल को माना जाता है, जो किसी से नहीं डरती और सीधे सामने से वार करती है.इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मां अपनी चप्पल से पुलिस को डराती हुई दिखाई दे रही है.

Trending Video: मां का प्यार और दुलार तो सब जानते हैं, लेकिन जब बात आती है चप्पल से मारने की, तो वह एक अलग ही कहानी है! मां चप्पल से मारती है तो वह एक प्यार भरी मार होती है, जो बच्चों को सुधारने के लिए होती है. जब बच्चे गलती करते हैं, तो मां चप्पल से मारकर उन्हें लाइन पर लाने की कोशिश करती है. बचपन में आप सभी ने कभी न कभी मां के हाथ से चप्पल जरूर खाई होगी. इसलिए दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार मां की चप्पल को माना जाता है, जो किसी से नहीं डरती और सीधे सामने से वार करती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मां अपनी चप्पल से पुलिस को डराती हुई दिखाई दे रही है.
चप्पल दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है!
मां की चप्पल वाकई सबसे खतरनाक हथियार है! यह एक ऐसा हथियार है जो बच्चों को सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है.मां की चप्पल के सामने कोई और हथियार नहीं टिकता है! मां की चप्पल के डर से बच्चे तो सावधान रहते ही हैं, साथ ही अब बंदूकधारी पुलिस भी इससे डरने लगी है. कहते हैं बाकि हथियार आपकी जान ले सकते हैं, लेकिन चप्पल एक ऐसा हथियार है जो जान लेता नहीं बल्कि जिंदगी बनाता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला को दिखाया गया है जिसके हाथ में चप्पल है और उसे सामने खड़ी बंदूकधारी पुलिस फोर्स का भी डर नहीं है. वह सीधे जाती है और पुलिस वालों से भिड़ जाती है, इस पर पुलिस कोई प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन जैसे महिला चप्पल निकालती है, उसके बाद जो होता है वह देखने लायक है.
A mom with a slipper is the most dangerous weapon in the world pic.twitter.com/SD1q3sYI6n
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) September 11, 2024
यह भी पढ़ें: Video: ड्रेगन का ड्रोन शो, चीन ने 81 हजार ड्रोन आकाश में उड़ाकर किया लाइट शो, हैरान रह गए एलन मस्क
चप्पल लेकर पुलिस की ओर दौड़ी महिला, सब हो गए तितर बितर
वायरल वीडियो में प्रोटेक्शन कवर लेकर खड़ी बंदूकधारी पुलिस एक हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने आती है, इसी दौरान भीड़ में से एक महिला निकल कर आती है और पुलिस वालों पर पैर से वार करने की कोशिश करती है, लेकिन जब बात नहीं बनती तो महिला अपने पैरों से चप्पल उतारती है और पुलिस वालों की तरफ दौड़ती है, जैसे ही महिला चप्पल लेकर दौड़ती है, वैसे ही पुलिस फोर्स चप्पल के डर से तितर बितर हो जाती है.
यह भी पढ़ें: ऑफिस में लड़ा रहे थे इश्क, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता तो अदालत पहुंचा कपल, यहां जानें
यूजर्स ने क्या कहा
वीडियो को @PicturesFoIder के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार मां की चप्पल है. एक और यूजर ने लिखा...पुलिस भी चप्पल से डर गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...महिला में दम है.
यह भी पढ़ें: 'थ्री इडियट' जैसे साइंस के फॉर्मूले से बचाई लोगों की जान, मुंबई के 'रैंचो' ने ऐसे किया कमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

