सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर भी महिला ने की पटरी पार करने की कोशिश, भुगतना पड़ा खौफनाक अंजाम- Video
Viral Video: महिला ने कान में हैडफोन लगाया हुआ था. वो बिना किसी चिंता के प्लेटफॉर्म से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. तभी उसके साथ एक गंभीर हादसा हो गया.
![सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर भी महिला ने की पटरी पार करने की कोशिश, भुगतना पड़ा खौफनाक अंजाम- Video Woman Tried To Cross Track Just Before Train Is Coming Watch Viral Video सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर भी महिला ने की पटरी पार करने की कोशिश, भुगतना पड़ा खौफनाक अंजाम- Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/daae7947e18c36a7ecfdeb76f88c92511691502103605635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सड़कों पर चलते वक्त या रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि जहां सावधानी हटती है, वहीं दुर्घटना घटती है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम वीडियोज़ देखी होंगी, जिनमें जल्दबाजी के चक्कर में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया या खौफनाक अंजाम भुगतना पड़ा. हैरानी की बात यह है कि कई बार तो लोग खुद अपनी बेवकूफियों की वजह से गंभीर हादसों का शिकार हो जाते हैं. अब इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को जल्दबाजी करना भारी पड़ गया है.
हैडफोन लगाकर पार कर रही थी ट्रैक
दरअसल महिला ने कान में हैडफोन लगाया हुआ था. वो बिना किसी चिंता के प्लेटफॉर्म से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. यहां चौकाने वाली बात यह है कि महिला ने एक बार भी बाएं मुड़कर यह नहीं देखा कि बगल से ट्रेन आ रही है. वह अपनी ही धुन में मग्न थी. बस फिर क्या था, जैसे ही महिला ट्रैक पर आई, ठीक उसी वक्त ट्रेन भी आ गई. ट्रेन ने महिला को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वो तुरंत दूसरे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. यह हादसा इतनी जल्दी हुआ कि आसपास मौजूद लोग भी यह समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या.
बाल-बाल बची जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि बगल से ट्रेन आ रही है. लेकिन महिला को यह ट्रेन दिखाई नहीं दी. यह भी हो सकता है कि ट्रेन चालक ने हॉर्न बजाया हो, लेकिन हैडफोन लगाने की वजह से महिला को हॉर्न की आवाज सुनाई न दी हो. बस इसी वजह से वह हादसे का शिकार हो गई. गनीमत यह रही कि ट्रेन की रफ्तार थोड़ी धीमी थी, इसलिए महिला को ज्यादा जोर से टक्कर नहीं लगी और उसकी जान बच गई. अगर ट्रेन रफ्तार में होती तो महिला की जान भी जा सकती थी.
ये भी पढ़ें: शख्स ने सीवर में फेंका सिगरेट, हुआ भयंकर धमाका, सामने आया खौफनाक Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)