Trending Photo Editing Post: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक क्रिएटिव लोग मौजूद हैं, जिनको बस अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलने की देरी होती है. कई बार जब हम अपनी कोई फोटो क्लिक करते हैं तो उसमें फोटो तो अच्छी आती है, लेकिन बैकग्राउंड कभी-कभी बढ़िया नहीं होता है. ऐसे में या तो उस फोटो को हम डिलीट कर देते हैं या फिर कुछ झुझारू लोग फोटो एडिटिंग टूल्स की हेल्प से उस फोटो को अपने मन मुताबिक बना लेते हैं और कुछ लोग इस महिला की तरह भी होते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स से अपनी फोटो को सुधारने की मदद मांग लेती हैं.
वायरल हो रहे इस ट्विटर पोस्ट (Viral Twitter Post) को एक महिला ने किया है, जिसमें फुटवियर की दुकान पर ली गई अपनी एक सेल्फी की फोटो शेयर की है. महिला को अपनी इस सेल्फी का बैकग्राउंड पसंद नहीं आया और वो उसे बदलना चाहती थी तो उसने लोगों से ट्विटर पर मदद मांगी. फिर क्या, लोग शुरू हो गए अपनी एक से बढ़कर एक क्रिएटिविटी दिखाने के लिए. लोगों ने महिला को बिलकुल निराश नहीं किया और फोटो को एडिट कर नए बैकग्राउंड के साथ पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स पर मजेदार तस्वीरें शेयर करने लगे.
पहले आप महिला का पोस्ट देखें:
लोगों ने दिखाई गजब की क्रिएटिविटी
इस ट्वीट को 80 हजार से अधिक बार देखा गया. महिला का ये पोस्ट देखकर ट्विटर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स को अपनी क्रिएटिविटी से भर दिया. कई यूजर्स ने महिला का बैकग्राउंड ऐसा बदला जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जायेगी. महिला को चांद पर पहुंचाने से लेकर उसे डेस्कटॉप बैकग्राउंड में एडिट करने तक, लोगों ने अपनी मजेदार क्रिएटिविटी दिखाई है. यहां देखिए कुछ फनी एडिटेड फोटो.
I tried something 🤝🤝 pic.twitter.com/y8CLmj5Z8O
— 𝐇𝐚𝐫𝐫𝐲 🇮🇳 🇰🇷 (@Twilightsaga_55) May 3, 2023
ये भी पढ़ें: बिजली की गड़गड़ाहट से डर गया बच्चा, तुरंत पिता को लगा लिया गले