लक्षण के बिना प्रेग्नेंसी का पता आमतौर पर नहीं चलता है. जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके शरीर में अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. सबसे पहला लक्षण पीरियड मिस होने को माना जाता है. इसके बाद चक्कर आना या उल्टी होना जैसे सिंपटम्स दिखाई देते हैं. लेकिन ब्रिटेन से प्रेग्नेंसी का एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला को अपनी प्रेग्नेंसी का पता तब चला, जब बच्चे का पैर बाहर दिखाई देने लगा. 


महिला का नाम फेय व्हाइट है, जो महज 19 साल की हैं. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फेय ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि शायद यूरिन इन्फेक्शन की वजह से दर्द हो रहा है. हालांकि जब अचानक ही बहुत तेज दर्द होने लगा तो एम्बुलेंस को कॉल किया गया. एम्बुलेंस से अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दर्द काफी बढ़ गया और शरीर से पानी निकलने लगा. तब फेय की सास ने देखा कि एक बच्चे का पैर बाहर को निकल रहा है. ये देखकर वह काफी चौंक गईं. तब फेय को पता चला कि उनको यूरिन इन्फेक्शन नहीं, बल्कि लेबर पेन था. लेबर पेन होने पर फेय की एम्बुलेंस में ही डिलीवरी कराई गई, जिसमें 2 घंटे का वक्त लगा. उन्होंने एम्बुलेंस में ही एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.     


6 बार किया था प्रेग्नेंसी टेस्ट, फिर भी नहीं चला पता!


फेय ने बताया कि उनको 9 महीनों के दौरान प्रग्नेंसी का बिल्कुल पता नहीं चला. क्योंकि उनके शरीर में इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. यहां तक कि पीरियड्स भी हर महीने रेगुलर आ रहे थे. उन्हें न कभी दर्द हुआ और ना ही ऐसी कोई दिक्कत हुई, जिससे प्रग्नेंसी का शक हो. उन्होंने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी के 9 महीने के दौरान उन्होंने 6 बार प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था, लेकिन सभी टेस्ट नेगेटिव आए थे. इतना ही नहीं, वह मस्त अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही थीं. शराब पी रही थीं. स्मोकिंग कर रही थीं. पार्टीज़ में जा रही थीं. उछल-कूद कर रही थीं. कुल मिलाकर वह वो सभी काम कर रही थीं, जो प्रेग्नेंसी में महिलाओं को करने से साफ मना किया जाता है.


नहीं करना चाहती थीं दूसरा बच्चा


फेय ने बताया कि उनको थोड़ी सूजन की समस्या जरूर थी, लेकिन उन्हें लगा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. इसलिए उन्होंने सूजन को सीरियसली नहीं लिया. फेय का एक दो साल का बेटा भी है. उन्होंने बताया कि वह अभी दूसरे बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रही थीं. उन्होंने अपने पति से बेटी के जन्म के दो हफ्ते पहले ही यह बात कही थी कि वह अभी दूसरा बच्चा नहीं करना चाहती हैं. हालांकि किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. फेय ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान वह अपना ख्याल रखना शुरू कर देती हैं. शराब और स्मोकिंग से दूरी बना लेती हैं, लेकिन बेटी की प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने जमकर लापरवाही की. क्योंकि उन्हें यह पता नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है. 


ये भी पढ़ें: 17 बीवियां, 96 बच्चे, फिर भी नहीं मान रहा शख्स का दिल, अब बनाना चाहता है ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड