(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फैन मोमेंट! महिला ने जूनियर NTR की फिल्म देखते हुए करवाई ब्रैन सर्जरी, कमजोर दिल वाले न देखें
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देखते हुए अपनी ब्रैन सर्जरी करवा रही है. जी हां, आपने सही पढ़ा.
Trending Video: भारत में सिनेमा लोगों की रगों में खून के साथ दौड़ता है. यहां सिनेमा के पीछे लोग इतने दीवाने हैं कि कई सुपर स्टार को तो लोग भगवान तक मान बैठते हैं. यह उनके लिए फिल्म और मनोरंजन से कई बढ़कर होता है. लोग सिनेमा को अपने जज्बात से जोड़कर ऐसे ऐसे कारनामे कर जाते हैं कि उन्हें देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देखते हुए अपनी ब्रैन सर्जरी करवा रही है. जी हां, आपने सही पढ़ा.
फिल्म देखते हुए करवाली खतरनाक ब्रैन सर्जरी
हैरान कर देने वाला ये मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है जहां काकीनाडा गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में एक महिला की ब्रैन ट्यूमर की सर्जरी की जा रही थी, महिला काफी लंबे वक्त से अपनी इस बीमारी को लेकर परेशान थी, लेकिन इससे महिला के दिल में जूनियर एनटीआर की दीवानगी खत्म नहीं हुई. तकरीबन ढाई घंटे चली इस सर्जरी के दौरान महिला ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देखी, जी हां, इस दौरान डॉक्टर महिला की सर्जरी कर रहे थे. वायरल वीडियो में महिला को फिल्म का एक कॉमेडी सीन देखते हुए बताया गया है.
Doctors Successfully Perform Brain Surgery While Showing Patient NTR’s ‘Adhurs’ Movie
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) September 18, 2024
Doctors at the Government General Hospital (GGH) in Kakinada successfully removed a brain tumor from a female patient through “Awake Craniotomy” while showing her favorite movie, Adhurs,… pic.twitter.com/ZKw81PUpUa
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो
काफी वक्त से परेशान थी महिला
आपको बता दें कि महिला काफी समय से अपने शरीर के अंगों में सुन्न को लेकर परेशान थी, जिसके बाद उसने चेकअप कराया तो ब्रैन ट्यूमर डायग्नोस हुआ. महिला के पास पैसों की कमी थी जिसके चलते उसने सरकारी अस्पताल में इसका इलाज करवाया. इससे पहले भी दिल्ली एम्स में एक पांच साल की बच्ची के ब्रैन की सर्जरी हुई थी जिसमें डॉक्टर्स ने बच्ची का मनोरंजन करवाते हुए सर्जरी को सफलता से पूरा किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी बच्ची को दिखाई गई थी जिसे उसने झट से पहचान लिया था.
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
जूनियर एनटीआर ने Indirectly बचाई महिला की जान, बोले यूजर्स
वीडियो को @sudhakarudumula नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...डॉक्टरों के प्रयास को सलाम. एक और यूजर ने लिखा....जूनियर एनटीआर ने Indirectly इस महिला की जान बचाई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मजबूत हौसलों वाली महिला.
यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा