Viral Video: मानसून के मौसम में आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस जैसी बीमारियां अक्सर हो जाती है. इस साल बड़ी संख्या में लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. कई लोगों को कंजक्टिवाइटिस के कारण अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा. कंजक्टिवाइटिस आंखों की एक बीमारी है, जो बरसाती मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. इसमें आंखें लाल होकर सूज जाती हैं. उनमें दर्द होने लगता है और पानी निकलने लगता है. कंजक्टिवाइटिस के प्रसार के बीच सोशल मीडिया पर एक चौंकाने और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका मूड और दिमाग दोनों खराब हो जाएगा.


दरअस इस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला एक लड़की की आंखों से गंदगी साफ करती नजर आ रही है. यहां ट्विस्ट यह है कि महिला उसकी आंखों की गंदगी हाथ या किसी कपड़े से नहीं, बल्कि अपनी जीभ से साफ कर रही है. जी हां...जीभ से. आप वीडियो में देख सकते हैं कि महिला ने लड़की की आंखों में अपनी जीभ डाली और फंसे कंकड़ को निकालने की कोशिश करने लगी. लोगों ने महिला की इस हरकत को कंजक्टिवाइटिस से जोड़ना शुरू कर दिया है. 



महिला पर जमकर बरसे यूजर्स 


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर poojabishnoi36 नाम की एक अकाउंट यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है. एक यूजर ने कहा, 'आई फ्लू यहीं से आया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'गांवों में आंख में जीभ डालकर कचरा, कंकर या पत्थर निकालने का काम कई महिलाएं करती हैं. हालांकि इससे आंखों में इन्फेक्शन हो सकता है.' वीडियो को पोस्ट करने वाली यूजर्स पूजा बिश्नोई ने कहा, 'आंख में जीभ डालकर कंकड़ निकलाने का यह देशी तरीका है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आंखों में जब पत्थर या सिस्ट विकसित हो जाता है. तब ये बूढ़ी दादी अपनी जीभ का इस्तेमाल करके उस पत्थर या सिस्ट को आंखों से निकाल देती हैं. उनका कहना है कि यह इसका पुराना इलाज है.'


ये भी पढ़ें: Indigo फ्लाइट में डेढ़ घंटे तक बंद रहा AC, भीषण गर्मी से यात्रियों का हुआ बुरा हाल, गत्ते से हवा करते आए नजर- Video