Mobile Addiction Video: आज के समय में मोबाइल फोन (Mobile Phone) हमारे जीवन का अभिन्न अंग हो गया है. अगर ये ना हो तो हमारे काफी जरूरी काम रुक जाते हैं. जब व्यक्ति खुद को अपने मोबाइल फोन से दूर नहीं रख पाता, इस स्थिति को मोबाइल की लत (Addiction of Mobile) कहते हैं. कई बार यही मोबाइल की लत इंसान के लिए मुसीबत खड़ी कर देती है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोबाइल की लत के कारण एक महिला को काफी मुसीबत हुई. इस वीडियो को देख आपको हंसी आएगी और महिला पर तरस भी आएगा. इसी के साथ आपको यह भी समझ आएगा कि मोबाइल की अधिक आदत किसी के लिए भी ठीक नहीं है.






हो गया ना नुकसान..!


वायरल वीडियो (Viral Video) में आप एक महिला को फुटपाथ पर मोबाइल चलाते देख सकते हैं. यह महिला मोबाइल फोन चला रही है और फुटपाथ पर चल रही है. इसकी नजर आसपास नहीं सिर्फ मोबाइल पर है. महिला मोबाइल में इतनी खो चुकी है कि उसे सामने एक साइकिल खड़ी भी दिखाई नहीं देती.


मोबाइल में पूरी तरह से डूब चुकी महिला बिना देख आगे बढ़ती है और सीधे साइकिल (Cycle) से टकराकर गिर जाती है. महिला बुरी तरह नीचे गिरती है और हाथ से फोन भी गिर जाता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह से महिला गिरी है उसे चोट जरूर आई होगी. ऐसा लगता है कि फोन को भी नुकसान पहुंचा होगा.


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर earth.brains नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो से यही सबक मिलता है कि मोबाइल की लत किसी के लिए भी सही नहीं है.


ये भी पढ़ें- Watch: शख्स ने गाया ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ सॉन्ग, लोग बोले- कानों से खून निकल जाएगा


ये भी पढ़ें- Watch: पंजाबी कलाकार Diljit Dosanjh ने चलाई अनोखी साइकिल, टायर के ऊपर लगा है पैडल