अमेरिका के फ्लोरिडा में पार्किंग स्थल पर टहल रही महिला पर एक बत्तख द्वारा हमला किए जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. दिलचस्प बात ये है कि महिला को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर बत्तख ने उस पर हमला क्यों किया? रिपोर्ट्स के मुबाबिक बत्तख पार्किंग के पास लगे पेड़ पर बैठे अपने साथी की रक्षा कर रही थी. इसी दौरान एक महिला वहां से गुजर रही थी. लेकिन उसे इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी. बत्तख को लगा कि उसके साथी की जान को खतरा है जिसके चलते बत्तख ने महिला पर हमला कर दिया.


नाउ दिस न्यूज नाम के अकाउंट ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पार्किंग में एक महिला हाथ में फोन लेकर चलते हुए आ रही है. जिस पर बत्तख ने अचानक से हमला कर दिया. महिला काफी डर गई और अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भागने लगी. इसी बीच उसके हाथ से फोन छूटकर नीचे गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बतख ने काफी देर तक महिला का पीछा किया. वहीं महिला अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही. लेकिन इस घटना को लेकर महिला काफी बुरी तरह घबरा गई है.


यहां देखें पूरा वीडियो: 






ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं. अब तक 25 हजार से ज्यादा बार वीडियो को देखा भी जा चुका है. वीडियो को लेकर काफी लोग मजाक भी बना रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, 'बत्तख के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए.'


ये भी पढ़ें:


शख्स ने कुत्ते को बचाने के लिए लगा दी जान की बाज़ी, लोग कह रहे रियल हीरो


फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'रॉकी भाई' का स्वैग, एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया KGF-2 का डायलॉग