Trending Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल है. इसमें एक महिला की भीड़ बुरी तरह से लिंचिंग कर रही है. हैरानी की बात यह है कि भीड़ में सभी पुरुष हैं जो किसी दरिंदे की तरह महिला को नोचते और उससे धक्का मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल होने के बाद नेटिजन्स का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा और लोगों ने इस घटना को अफगानिस्तान से जोड़ दिया.


बदसलूकी का वीडियो वायरल


आपको बता दें कि धरती पर आधी से ज्यादा आबादी महिलाओं की है, बावजूद इसके दुनिया भर में महिलाएं असुरक्षा का शिकार हो रही हैं. हाल ही में भारत के कोलकाता में हुई रेप की घटना ने सभी को शर्मसार कर दिया, तो वहीं अब पाकिस्तान से इस तरह का वीडियो आना अपने आप में एक गुस्से वाली बात है. वीडियो में महिला सुरक्षित जगह पर जाने की जद्दोजहद करने में लगी है, लेकिन वहां मौजूद भीड़ उसे बुरी तरह से धक्का देकर जमीन पर गिरा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना पाकिस्तान मीनार में हुई, लेकिन यह घटना कब की है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. 


देखें वीडियो






इससे पहले 14 अगस्त को हुई थी ऐसी ही घटना


हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर एक महिला को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार (16 अगस्त) को एक वायरल वीडियो सामने आया, जिसमें कथित तौर पर 14 अगस्त, 2024 को देश के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक पुरुष के साथ चल रही एक युवती को भीड़ ने बुरी तरह से परेशान किया. घिनौने वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला, जो एक पुरुष के साथ थी, को छेड़ा गया और अपमानित किया गया, भीड़ ने उसका मजाक उड़ाया और महिला को डराने के प्रयास में अजीबोगरीब आवाजें निकालीं. यह चौंकाने वाली घटना पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर हुई, जिसने नेटिजन्स के गुस्से को और बढ़ा दिया, जिन्होंने वीडियो पर गुस्से से प्रतिक्रिया व्यक्त की.






यूजर्स का फूटा गुस्सा


वीडियो को @hasanshabbirr नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है. एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी...अफगानियों को वापस अफगानिस्तान भेज देना चाहिए, इस वीडियो में अक्सरियत आपको अफगानियों की ही मिलेगी. एक और यूजर ने लिखा...गुस्सा हर किसी को आता है, लेकिन कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी जाने बगैर कुछ भी कह देना ठीक नहीं, लेकिन महिला के साथ यह कृत्य बर्दाश्त नहीं है.


यह भी पढ़ें: स्टंटबाजों से तंग आकर बेंगलुरु में लोगों ने ये क्या कर डाला, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे