Women Throw Away 20 Crore Diamond: आजकल मार्केट में इतनी ज्यादा नकली चीजें आने लगी है कि इस कारण असली और नकली का फर्क करना मुश्किल हो जाता है. हम कई बार असली चीज को नकली और नकली चीज (Real and Fake Things) को असली समझने लगते हैं. ऐसी ही कुछ दिलचस्प वाक्या हुआ है इंग्लैंड (England) में, जहां एक औरत कई सालों से एक बेशकीमती हीरे (Valuable Diamond) की अंगूठी को नकली समझकर ज्यादा वैल्यू नहीं कर रही थी. लेकिन, बाद में उसको पता चला कि यह अंगूठी एक दो करोड़ की नहीं बल्कि पूरे 20 करोड़ रुपये की है.
बता दें कि महिला इस अंगूठी को बेचने के लिए इंग्लैंड के एक नीलामीकर्ता के पास गई. वहां उसके अंगूठी का 2 मिलियन पाउंड यानी 20,45,28,800 रुपये की लगाई गई. महिला के लिए ये बात बेहद हैरान करने वाली थी. जिसे वह नकली हीरा समझ कर मार्केट में सस्ते दाम पर बेचने आई थी उसकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा की निकली. वह महिला अपने बैग में पुराने गहने भर कर बेचने के लिए लाई थी. उसी बैग में वह 20 करोड़ की अंगूठी थी. वह अब तक इसे बेशकीमती हीरे को नकली समझकर इसे बेचने आई थी.
इस हीरे की जांच के बाद पता चला कि यह पूरे 34 कैरेट का है. इस हीरे की जांच के बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महिला ने हीरे की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा, 'मैं कई सालों से इस हीरे को नकली और बेकार समझ रही थी. ऐसे मैं सिंथेटिक समझ रही थी. लेकिन, यह पूरे 20 करोड़ का निकला. बता दें कि अब इस हीरे की नीलामी 30 नवंबर 2021 को होगी.' बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हीरे की मालकिन को यह याद नहीं है कि उन्हें यह हीरा कब और कैसे मिला था.
ये भी पढ़ें-
अपनी खूबसूरती का मॉडल ने उठाया फायदा, गार्ड को फंसाकर मां को जेल से भगाया!
Viral Video of Spider: शख्स के मुंह से निकली विशालकाय मकड़ी, वीडियो देखकर डर जाएंगे आप!