Mumbai Local Viral Video: पब्लिक प्लेस पर लोगों को कई नियम और कानून के साथ चलते देखा जाता है. बस, ट्रेन से लेकर किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए सफर के दौरान भी लोगों को नियमों का पालन करते देखा जाता है. वहीं कुछ ऐसे भी लोगों को देखा जाता है, जो की नियमों को ताक पर रख कर दूसरे लोगों को परेशान करते नजर आते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वीडियो तेजी से वायरल होते हैं.


हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. वायरल हो रही वीडियो में एक कपल को मुंबई लोकल ट्रेन के अंदर गलत तरह से बैठे देखा जा रहा है. वहीं जब उनसे ठीक से बैठने की अपील की गई तो वह अपने वकील होने की धौंस दिखाते नजर आया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं.






लोकल में परेशान कर रही युवती


वायरल हो रही वीडियो को रोड्स ऑफ मुंबई नाम के ट्विटर पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक युवती को लोकल ट्रेन की सीट पर बैठे हुए अपने पैर को सामने की सीट पर फैलाए देखा जा सकता है. इस पर जब सामने बैठा शख्स उसे ऐसा करने से मना करता है, तो वह उसे अपनी वकील होने की धौंस देने लगती है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.


यूजर्स का फूटा गुस्सा


खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स के कमेंट में उनका गुस्सा साफ झलक रहा है. एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा 'अबे दूसरा कोई बैठेगा नहीं क्या? पब्लिक प्रॉपर्टी है बाप की नहीं'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'हरियाणा या उत्तर प्रदेश में ये नौटंकी हुई होती तो बंटी-बबली को धो दिया गया होता. घरवालों को मात्र कपड़े हाथ लगते. यहां ऐसी नौटंकी झेली नहीं जाती. कूट-काट के बराबर कर देते हैं.'


यह भी पढ़ेंः Video: कुछ दुकानदार ऐसे लगाते हैं कस्टमर को चूना