बंदूक को बर्तन की तरह धोती दिखी महिला, मुरैना में अवैध कट्टों का हुआ भंडाफोड़, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के चंबल क्षेत्र के एक जिले मुरैना में अवैध बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ, जब एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला ब्रश से बंदूकें साफ करती नजर आई.
Trending Video: आपने पानी में कपड़े धुलते हुए और बर्तन धुलते हुए तो बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी देसी कट्टे या फिर बंदूक को पानी में धोते हुए देखा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला पानी में देसी कट्टे धोते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.
मध्यप्रदेश के मुरैना से सामने आया वीडियो
मध्यप्रदेश के चंबल क्षेत्र के एक जिले मुरैना में अवैध बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ, जब एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला ब्रश से बंदूकें साफ करती नजर आई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा, जहां जिले में अवैध बंदूक बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था. यह घटना मुरैना जिले के महुआ पुलिस थाने के अंतर्गत गणेशपुरा गांव में हुई. वीडियो Sartaj lekhak नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
देखें वीडियो
मुरैना मध्यप्रदेश"" देसी कट्टो को कढ़ाई में धोते हुए एक अबला नारी"" चाहें तो आप कपड़ो से भी पहचान सकते हो;; @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/F9YWe8ORXw
— Sartaj lekhak (@FSartajweb) August 11, 2024
पानी में बंदूक को धोती दिखी महिला
वीडियो में महिला बंदूकों को चमकाने के लिए ब्रश से उन्हें साफ करती नजर आ रही है. वीडियो में पीछे से महिला का पति महिला को और सर्फ डालने की बात बोल रहा है. जिससे जाहिर है कि वीडियो दहशत फैलाने के इरादे से बनाई गई है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में भी यह बात पहुंची. वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर महिला के पति शक्ति कपूर सखवार और ससुर बिहारीलाल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को लिया हिरासत में
छापेमारी के दौरान पुलिस को 315 बोर की एक डबल बैरल बंदूक, 315 बोर की एक पिस्तौल, 32 बोर की एक पिस्तौल और कई आधे-अधूरे हथियार मिले. साथ ही इन अवैध हथियारों को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और औजार भी बरामद हुए. महुआ थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि संदिग्ध करीब छह महीने से फैक्ट्री चला रहे थे. दोनों आरोपियों को अंबाह कोर्ट में पेश किया गया. बिहारीलाल को जेल भेज दिया गया है, जबकि शक्ति कपूर को एक दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है कि अवैध हथियार कहां-कहां बांटे जाते थे. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: बेटी ने जोमैटो से ऑर्डर कर दी 9 लाख रुपये की कॉफी, गुस्साई मां ने वापस मांगे पैसे तो कंपनी ने यूं किया रिएक्ट