Viral Video: 'इस फैशन का कोई तोड़ नहीं...', साड़ी के साथ ऐसी ब्लाउज पहन पहुंची महिला, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो
Blouse Design Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला को सफेद रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है. हालांकि, उन्होंने नियमित कपड़े के ब्लाउज के बजाय मेहंदी से बना ब्लाउज पहना है.

Henna Blouse Design Video Viral: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शादी पार्टी में लड़कियां खास लुक लेकर जाना चाहती हैं, ताकि वह भीड़ में भी स्पेशल नजर आएं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला शादी पार्टी में साड़ी के साथ ऐसी ब्लाउज पहन पहुंची, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. महिला के अतरंगी फैशन को देखकर लोग तरह तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं, लोगों को यह स्टाइलिश लुक भी काफी पसंद आ रहा है.
दरअसल, मेहंदी से बनी ब्लाउज का यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला को सफेद रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है. हालांकि, उन्होंने नियमित कपड़े के ब्लाउज के बजाय मेहंदी से बना ब्लाउज पहना है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेहंदी ब्लाउज, अब अगला क्या. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @thanos_jatt नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 6 मिलियन से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. लोग इस डिजाइन पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं, यूजर्स इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता ये मेहंदी डिजाइन है.' एक और यूजर ने लिखा, 'कमेंट पढ़ने के बाद पूरा माजरा समझ में आया.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है.'
ये भी पढ़ें-
Video: देखें कितना खतरनाक होता है रेबीज, भेड़िया के काटने के बाद अजीब हरकत करने लगा था शख्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

