Bank Deposit Slip Viral: भारत में देखा जाए तो ज्यादातर लोग फिलहाल पैसे निकालने के लिए या जमा करने के लिए बैंक नहीं जाते. कई लोग एटीएम से जाकर पैसे निकाल लेते हैं. वहीं अगर उनको पैसे जमा करने होते हैं. तो दूसरों के अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं. लेकिन कई लोग आज भी अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए बैंक का रुख करते हैं. अगर आप भी बैंक गए होंगे तो आपने वहां बहुत से तरह-तरह के लोग देखे होंगे.


कई बार बैंक में बहुत से लोग ऐसे आते हैं, जो कम पढ़े-लिखे होते हैं. ऐसे में वह बैंक में जमा करने वाली पर्ची पर जानकारी नहीं भर पाते. उनसे कुछ गलत जानकारी दर्ज हो जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक पोस्टर वायरल हो रहा है. जहां एक महिला ने बैंक में पैसे जमा करने वाली स्लिप पर लिख दिया कुछ ऐसा. जिसे पढ़ने के बाद बैंक मैनेजर भी चला गया कोमा में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह पोस्ट. 


महिला ने बैंक स्लिप पर लिख दी यह बात


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस पोस्ट में एक बैंक स्लिप दिखाई दे रही है जो कि भारतीय स्टेट बैंक की है.  यह पैसा जमा करने वाली स्लिप है इस स्लिप में जमा करता का नाम राधिका शर्मा है. इसके बाद खाता संख्या है और इसमें जो सबसे मजेदार चीज है वह है इसमें लिखी जानकारी.


यह भी पढ़ें: ये बाबा तो आफत है! कुंभ में आने वाले लोगों पर बरसाए कोड़े, वीडियो देख यूजर्स का खौला खून


जिसमें जहां रूपयों के बारे में लिखना है महिला ने लिखा है 'पति के साथ मेला घूमने जाना है.' तो वहीं जहां राशि होती है यानी अमाउंट  महिला ने वहां अपनी नाम वाली राशि कुम्भ लिख दी है. इसके बाद नीचे महिला ने जहां रूपयों का योग यानी टोटल लिखना होता है वहां पर कुंभ मेला लिख दिया है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह पोस्ट.






 


यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की तरह बीच शादी में दोस्त ने मारी एंट्री, बदतमीज दिल पर किया जोरदार डांस


बैंक मैनेजर कोमा में


वायरल हो रहे इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @smartprem19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 7000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर कई लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'गलत है R वालों की तुला राशि होती है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ग्रहस्थी ही सबसे बड़ा कुंभ है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अकाउंट में पैसा नहीं होगा तो भी बैंक को देना पड़ेगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इस मैडम को घूमने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' यह पढ़ने के बाद बैंक मैनेजर कोमा में चला गया.'


यह भी पढ़ें: ये चाय नहीं जहर है! ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाला बर्तन धोता दिखा वेंडर, भड़के यूजर्स- देखें वीडियो