गर्म पानी को हवा में उछाल बर्फ बनाने का ट्रेंड जानलेवा, बुरी तरह झुलसी महिला, देखें वीडियो
आपने शायद पहले भी इंस्टाग्राम पर देखी जाने वाली यह सर्दियों की तरकीब देखी होगी, एक शख्स बहुत ठंडे दिन में बाहर निकलता है और गर्म पानी से भरा एक कंटेनर हवा में फेंकता है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर चल रहे तरह तरह के ट्रेंड आजमाने के लिए लोग अक्सर इनकी नकल करते हैं और फिर खुद को मुसीबत में डाल बैठते हैं. फिर चाहे वो बंजी जंपिंग हो, पैराग्लाइडिंग हो या फिर तेज रफ्तार से बाइक चलाना हो. लेकिन हाल ही में एक पेचिदा मामला सामने आया जिसमें एक महिला बर्फ जमाते हुए बुरी तरह से झुलस गई. दरअसल, महिला माइनस 20 डिग्री के तापमान में खुले आसमान पर खौलता हुआ पानी डालकर उसे जमाने की कोशिश कर रही थी, जैसा कि ज्यादातर इंस्टाग्राम रील में देखा गया है. इसकी कीमत उसे बुरी तरह से चुकानी पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हवा में पानी फेंक बर्फ जमा रही महिला झुलसी
आपने शायद पहले भी इंस्टाग्राम पर देखी जाने वाली यह सर्दियों की तरकीब देखी होगी, एक शख्स बहुत ठंडे दिन में बाहर निकलता है और गर्म पानी से भरा एक कंटेनर हवा में फेंकता है. ठंडे तापमान के कारण पानी के कण हवा में जम जाते हैं, जिससे एक महीन धुंध बनती है. अपने गर्म कमरे में आराम से बैठकर इसे देखना निश्चित रूप से अच्छा लगता है, लेकिन इसे फिर से बनाना उतना आसान नहीं है जितना आप सोच सकते हैं. जियांग नू नाम की एक युवा चीनी महिला ने पिछले हफ्ते इसे पहली बार सीखा जब उसने यह तरकीब आजमाई और उसके सिर पर गर्म पानी की बूंदें गिरीं, जिससे उसे दूसरी डिग्री की जलन हुई.
View this post on Instagram
ट्रेंड फॉलो करना पड़ गया भारी
जियांग अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में गई थी और एक रात उसने गर्म पानी से भरी इलेक्ट्रिक केतली ली, ठंड में बाहर निकली और अपने पार्टनर से उसका वीडियो बनवाया, जबकि वह ऑनलाइन देखी गई एक लोकप्रिय ट्रिक आजमा रही थी. हालांकि बाहर -20 डिग्री सेल्सियस का ठंढा तापमान था और उसने केतली को गोलाकार तरीके से फेंका, जैसा कि उसे मनचाहा प्रभाव पाने के लिए करना चाहिए था, लेकिन गर्म पानी जम नहीं पाया. इसके बजाय, उसका कुछ हिस्सा उसके खुले सिर पर गिर गया. वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह देखते ही देखते वायरल हो गया, इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....इस पानी को सिर के ऊपर फेंकने की क्या जरूरत थी भाई. एक और यूजर ने लिखा....उबलता हुआ पानी डालने की क्या जरूरत थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगी.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल