Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे जिन्हें देखकर लोग हंसते हंसते पागल हो जाते हैं. कुछ प्रैंक वीडियो से भी आपका पाला पड़ा ही होगा. कई बार प्रैंक करते हुए लोग खुद ही इसका शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अपने पति को सरप्राइज करने का सोच रही पत्नी खुद ही सरप्राइज हो गई. हाल ही में करवा चौथ का त्योहार निकला है, जिसमें पत्नियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और फिर चांद के साथ अपने पति का दीदार करते हुए अपने उपवास को खोला. लेकिन वायरल वीडियो में करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए एक महिला को तब शर्मिंदा होना पड़ गया, जब उसने छलनी से अपने पति को नहीं बल्कि डिलीवरी बॉय को देख लिया.
प्रैंक कर रही महिला खुद हो गई शिकार
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला कैमरे पर अपने पति को करवाचौथ पर सरप्राइज देने का प्लान कर रही है. वह वीडियो में कहती है कि आज मेरा पहला करवा चौथ है और में अपने पति को सरप्राइज देने वाली हूं. महिला का इतना कहना होता है कि मेन गेट की डोर बेल बजती है और पत्नी को आभास होता है कि उसका पति दरवाजे पर है, लेकिन जब वो दरवाजा खोलती है तो उसे उदासी के साथ साथ शर्मिंदगी हाथ लगती है. दरअसल, दरवाजा खोलने वाला जो मोमेंट होता है उसे देखकर आप भी हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. जब महिला दरवाजा खोलती है तो उसे सामने पति की जगह डिलीवरी बॉय दिखाई पड़ता है, जिसके बाद महिला का प्रैंक खुद उसी पर भारी पड़ जाता है.
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय के साथ बदसलूकी! महिला ने कहा तुम काले हो वापस लौटो, वीडियो वायरल
जब पति की जगह दरवाजे पर आ गया डिलीवरी बॉय
महिला जैसे ही दरवाजा खोलती है, वो कहती है हैप्पी करवा चौथ पति देव, लेकिन सामने पति देव की जगह डिलीवरी बॉय को देखकर वो सॉरी सॉरी करने लगती है, और डिलीवरी बॉय भी महिला को देखकर ऐसे भागता है जैसे कोई भूत देख लिया हो. शायद डिलीवरी बॉय शादी करने के अंजाम का सताया हुआ था, इसलिए किसी दूसरे की पत्नी से भी इतना डर गया कि बगैर कुछ बोले वहां से निकल गया. हालांकि देखने पर वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है.
यह भी पढ़ें: यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो को @shutupnaina नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी करते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उसको लगा कोई पागल है जो पति ढूंढ रही है. एक और यूजर ने लिखा...भगा दिया बेचारे को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे बेचारा भाग गया.
यह भी पढ़ें: 'प्यार' के लिए इंदौर की लड़कियों ने निकाला अनोखा रास्ता वीडियो हो रहा वायरल