Gambler women won more than 1 crore rupees: जुए की लत ने अच्छे अच्छों को बर्बाद किया है. जुआ जहां एक झटके में लोगों को करोड़पति बना सकता है तो वहीं अगले ही पल आप खुद को भी गिरवी रखने की स्थिति में आ सकते हैं. जुए की इसी गंदी लत से परेशान लिजा फिलहाल Gamcare नाम के ऑर्गनाइजेशन में अपना इलाज करा रही हैं. लिजा ने हाल ही में अपने जुए खेलने की कहानी बताई है. उन्होंने अपनी कहानी में उस घटना का भी जिक्र किया जब उन्होंने जुए में 1 करोड़ से अधिक की राशि जीती थी. लेकिन वो उस दिन को अच्छा नहीं मानती हैं.



जुए के कारण दिवालिया हो चुकी है महिला
'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिजा ने जुआ खेलने की हर हद को पार किया है. लिजा ने अपनी सुहागरात तक पर जुआ खेला है. लिजा सबसे ज्यादा उस दिन को याद करके निराश होती हैं जिस दिन उन्होंने करोड़ों रुपए जुए में जीते थे. लिजा कहती हैं, उन्‍होंने फरवरी 2001 में एक कैसिनो (Casino) में 1 करोड़ 27 लाख  रुपए जीते थे. लोग उन्हें बधाई दे रहे थे. उन्हें खुद भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने जैकपॉट जीता है. लेकिन लिजा वाकर के मुताबिक यह सबसे खराब दिन था. 



उस दिन के बाद से वो और भी ज्यादा जुआ खेलने लगीं. हफ्ते में 4-5 दिन वो जुए को देने लगीं. वहीं कैसिनो में 8-10 घंटे जुआ खेलना उन्हें अच्छा लगने लगा. लिजा का कहना हैं, भले ही उन्होंने 1 करोड़ से अधिक रुपए जुए में जीते लेकिन वो सारा पैसा वापस वहीं चला गया.


जुए की लत को छोड़ने के लिए एक संस्था का ले रही सहारा
लिजा आगे कहती हैं, "पिछले पांच सालों में करीब 5 करोड़ रुपए गवां चुकी हूं. पिछले दो दशक में तीन बार अपना घर गिरवी रख चुकी हूं. यहां तक की दिवालिया होने के बाद मुझे घर भी बेचना पड़ा." लिजा ने जुए की लत से छुटकारा पाने के लिए ब्रिटेन में Gamcare नाम की संस्था की ओर रुख किया है. ये संस्था अब उन्हें जुए से मुक्ति में मदद कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Watch: फिर से मैगी के साथ किया गया अजीब एक्सपेरिमेंट, 'मैगी आइसक्रीम रोल' देख भड़के लोग