Delhi Police Viral Post: दिल्ली पुलिस देश की होनहार पुलिस में से एक है. दिल्ली पुलिस ने बड़े ही क्राइम होने से रोके हैं. और कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. दिल्ली पुलिस  सोशली भी काफी एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के ट्वीट्स काफी वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में रोहित शर्मा ने सरफराज खान से जो कहा था. उसे लेकर भी दिल्ली पुलिस ने लोगों को एक बढ़िया मैसेज दे दिया था . हाल ही में दिल्ली पुलिस को लेकर एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृतज्ञता जाहिर की है. जिस पर दिल्ली पुलिस का भी जवाब आया है. पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही. 


दिल्ली पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढा आईफोन


दिल्ली पुलिस को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है. दरअसल 1 मार्च को दिल्ली के मुनिरका में महिला का आईफोन खो गया था जिसकी उसने दिल्ली पुलिस में कंप्लेंट की थी दिल्ली पुलिस ने इस कंप्लेंट के 3 घंटे के भीतर ही उसका खोया हुआ आईफोन ढूंढ दिया. खुद महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट @ektathakurvats से दिल्ली पुलिस के तीन जवानों के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए थैंक यू कहा.


महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा 'एचसी अजय यादव, अनिल यादव और गजराज राव के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता, जिन्होंने मुनिरका में खोए हुए आईफोन के बारे में कार्रवाई की, जो खोने के 3 घंटे के भीतर वापस मिल गया. दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए उनकी निरंतर सेवा के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. महिला ने अपनी इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस और डीपी साउथवेस्ट और सीपी दिल्ली को भी टैग किया. 






 


दिल्ली पुलिस ने भी दिया जवाब 


दिल्ली पुलिस ने भी लड़की की थैंक्यू पोस्ट का जवाब देते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा 'एकता जी, अपना अनुभव साझा करने और हमारी सेवा की सराहना करने के लिए धन्यवाद!.' एक और जहां लोग सोशल मीडिया पर और अन्य जगहों पर दिल्ली पुलिस को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं. तो वहीं दिल्ली पुलिस के इस वाकये के बाद लोग दिल्ली पुलिस की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. 




 


यह भी पढ़ें: Video: नागपुर के मशहूर डॉली चाय वाले की बिल गेट्स से कैसे हुई मुलाकात? खुद सुनाया किस्सा