आपने अपने जीवन में अब तक बहुत सारे कंपटीशन में हिस्सा लिया होगा. कुछ में आप जीते होंगे तो कुछ में आप हारे होंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही कंपटीशन वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा कंपटीशन सामान्य से थोड़ा अलग है. सबसे बड़ी बात यह बच्चों के लिए बिल्कुल नहीं है. और कमजोर लोगों के लिए भी नहीं है. देखने में कंपटीशन आपको फनी लगेगा लेकिन इसके परिणाम घातक हो सकते हैं. पुरुष और महिलाओं के बीच में हुए इस कंपटीशन में लग रहा था पुरुष बाजी मार लेंगे लेकिन महिलाओं ने बाजी मार ली. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


जल्दी शराब पीने का कंपटीशन


सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की चीजें आपको देखने को मिल जाती है. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक कंपटीशन का है. इसमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही दिखाई दे रहे हैं. सामने एक टेबल दिखाई दे रही है. जिस पर कुछ ग्लास रखे हुए हैं. देखने से पता चल रहा है कि उनमें शराब भरी हुई है. वहीं अंत में बीयर की एक-एक बोतल रखी हुई है. कंपटीशन शुरू होता है पुरुष आता है पहला गिलास खत्म करता है. महिला वाली साइड से भी फटाक से एक गिलास निपटा दिया जाता है. 


देखते ही देखते सारे गिलास  खाली कर दिए जाते हैं और बीयर की बोतल भी. इस कंपटीशन को महिलाएं जीत लेती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Ananth_IRAS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है 'इस तरह के कंपटीशन में जो भी महिलाओं को कमतर आंकता है.' वीडियो को अब तक 50 हजार के करीब बार देखा चुका है. 






 


लोग दे रहे हैं सलाह


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पीने के इस कंपटीशन के वीडियो को कुछ लोग खूब पसंद कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इस पर अपनी राय भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' ना चाहते हुए भी मुझे कहना पड़ रहा है एक सरकारी मुलाजिम होने के नाते आपको ऐसा कंटेंट शेयर नहीं करना चाहिए.'


तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है ' मुझे लग रहा है लड़के जानबूझकर धीमे थे.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'महिलाएं पुरुषों से अच्छा कोऑर्डिनेट करती हैं उनके अंदर ज्यादा अच्छा ग्रुप स्पिरिट होता है पुरुषों के मुकाबले.'


यह भी पढ़ें: Girls Dance Video: 'ओ ऐथे आ', गाने पर जुड़वा बहनों ने लगाए जबरदस्त ठुमके, बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे लोग