एस्केलेटर पर चढ़ना कई लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है. जो लोग आए दिन एस्केलेटर का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए इसपर चढ़ना कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन जो लोग पहली बार एस्केलेटर पर चढ़ रहे होते हैं, उनके लिए इससे डील कर पाना बहुत कठिन होता है. आपने कई लोगों को एस्केलेटर पर घबराते या दूसरों के सहारे चढ़ते देखा होगा. कई बार जब लोगों की मजबूरी होती है या उनके पास कोई हेल्प करने के लिए नहीं होता तो वे अकेले ही इसपर चढ़ने लग जाते हैं और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहनी हुईं दो महिलाएं एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश कर रही है. पहले एक महिला एस्केलेटर पर चढ़ती है. जबकि पीछे-पीछे दूसरी महिला चढ़ रही होती है. पीछे खड़ी महिला आगे वाली महिला की साड़ी का पल्लू पकड़ लेती है. जिसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाती. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि पल्लू पकड़ने की वजह से आगे खड़ी महिला पीछे वाली पर गिर जाती है. दोनों ही महिलाएं एस्केलेटर पर बिछ जाती हैं. बगल में ही दो पुरुष खड़े होते हैं, जो उन्हें देख रहे होते हैं. हालांकि इन दोनों में से कोई भी महिलाओं की मदद के लिए आगे नहीं आता. वे बस टकटकी लगाए उनको देखते ही रहते हैं.


किसी ने नहीं की मदद


महिलाए कुछ समय तक एस्केलेटर पर लेटी रहती हैं और खुद को उठाने और संभालने की कोशिश करती हैं. काफी मशक्कतों के बाद वे खुद को संभाल पाती हैं. फिर बैठे-बैठे ही एस्केलेटर से ऊपर की ओर जाती हैं. महिलाओं का चेहरा देखकर तो आप यह समझ ही गए होंगे कि वे कितनी डरी हुई है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इनकी मदद के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया. सब केवल बुत बनकर खड़े रहे. 



यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'बहुत तेज लगी होगी इनको बूढ़ी मां हैं.' जबकि दूसरे यूजर ने वीडियो बनाने वाले को लताड़ लगाते हुए कहा, 'तुम वीडियो क्यों बना रहे थे. तुम ही मदद कर देते पहले.'


ये भी पढ़ें: इजरायली एयरस्ट्राइक में गई बच्चे की जान, रोती बिलखती मां ने दफनाने से पहले ऐसे दी विदाई, VIDEO देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू