स्टेज पर मंजुलिका जैसे कपड़े पहनकर आई लड़की, फिर करने लगी ऐसा डांस- वीडियो वायरल
Viral Dance Video: वीडियो में एक लड़की मंजुलिका बनकर डांस कर रही है. लेकिन बीच में एकदम से उसने स्टेप्स को ऐसे बदला. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर डांस खूब वायरल हो रहा है.
Manjulika Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर तरह-तरह के लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. सामान्य तौर पर बात करें तो इनमें से ज्यादातर वीडियो डांस के होते हैं. कहीं कोई शादी के फंक्शन में डांस कर रहा होता है. तो कहीं कोई एनुअल फंक्शन पर. बॉलीवुड के भी कुछ गाने ऐसे होते हैं. जिन पर किए गए डांस स्टेप्स काफी वायरल हो जाते हैं.
साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया में मंजुलिका बनकर विद्या बालन ने जो डांस किया था. वह काफी फेमस हुआ था. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां एक लड़की मंजुलिका बनकर डांस कर रही है. लेकिन बीच में एकदम से उसने स्टेप्स को ऐसे बदला. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लड़की ने मंजुलिका बनकर किया खतरनाक डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्टेज दिखाई दे रही है. जिस पर एक लड़की भूल भुलैया में विद्या बालन ने जिस तरह मंजुलिका के कपड़े पहने थे. उसी तरह के कपड़े पहनकर खड़ी हुई है. इसके बाद लड़की डांस शुरू करना शुरू करती है. पहले वह मंजुलिका की तरह डांस करती है और उसके बाद अचानक से ही गिद्दा यानी जिसे पंजाबी डांस कहा जाता है. वह करने लगती है.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यह देखकर लोग एकदम हैरान रह जाते हैं. वीडियो के शुरूआत में भूल भुलैया के गीत 'आमी जे तोमार' पर लड़की डांस करती है. इसके थोड़े ही देर बाद वह रुपिंदर हांडा और नरेंद्र बाथ के सुपरहिट पंजाबी गाने 'पिंड दे गेडे' पर डांस करने लगती है. लोग एकदम से लड़की का इस तरह डांस चेंज देखकर भैया वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dehradun_bhangra_club नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 2.1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर कई लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'अमी तेनु बल्ले बाशी.' एक और यूजर नें लिखा 'मैं सोच रहा था कि अगर मंजुलिका सच में बंगाल की जगह पंजाब से होती तो भूल भुलैया मजा आता.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'हर चीज़ में कॉमेडी ऐड करने की आदत है पंजाबी इंडस्ट्री की.'
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल