कार चलाते हुए डांस कर रील बना रही थी महिला, यूपी पुलिस का जवाब हुआ वायरल
Women Car Driving Viral Video: कार में बैठी दो महिलाएं बिना सेफ्टी के डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. बिना सेफ्टी ड्राइविंग करती हुईं महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
![कार चलाते हुए डांस कर रील बना रही थी महिला, यूपी पुलिस का जवाब हुआ वायरल women dancing while driving car video goes viral on social media this is how police reacted कार चलाते हुए डांस कर रील बना रही थी महिला, यूपी पुलिस का जवाब हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/e5fbea0675555a90939a504f67d76cb71721388334492907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women Car Driving Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर आपको बहुत से वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिनमें लोग अलग-अग तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. कई बार लोग जाने अनजाने मे इस तरह की हरकत करते हैं. जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अक्सर लोगों को कार चलाने का खूब शौक होता है. लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं.
तो कई गाड़ी चलाते वक्त अजीब तरह की हरकतें करते हैं. कई बार यह काफी खतरनाक हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं गाड़ी चलाते हुए डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस तरह लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए महिलाओं को देखकर लोग काफी गुस्सा कर रहे हैं. इस पर पुलिस का जवाब भी आया है.
कार चलाते वक्त डांस का वीडियो वायरल
महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर आपको तरह-तरह के जोक देखने को मिल जाते हैं. जिसमें लोग महिलाओं को सही तरीके से ड्राइविंग नहीं करने के लिए ट्रोल करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने के मिल रहा है. वीडियो में दो महिलाएं कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं. कार के अंदर छम्मक छल्लों गीत बज रहा है.
जिस पर दोनों महिलाएं डांस करती हुए दिखाई दे रही है. महिलाओं को इस बात का जरा भी डर नहीं कि डांस करते वक्त अगर उनका जरा ध्यान ड्राइंविंग से हटा तो फिर उन्हें बड़ी मुश्किल हो सकती है. इससे न सिर्फ उन्हें बल्कि रोड़ पर चलने वाली और भी लोगों को परेशानी हो सकती है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
खुद तो मरेंगी दूसरों को और मारेंगी....!
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 17, 2024
यही कारण है हादसे का!.... तस्वीरें हैं नेशनल हाईवे NH 9 की... #गाजियाबाद से #दिल्ली तरफ जाते हुए।
छम्मक छल्लो गाने पर बनाई गई #Reel थार...UP14FR5113 #VideoViral हों रहा। गाड़ी @Uppolice @DelhiPolice #Ghaziabad #Delhi #NH9 pic.twitter.com/osicAoNJfq
पुलिस ने दिया यह जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म अकाउंट @Nishantjournali नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भारत में लोग सीट बेल्ट और हेलमेट केवल जुर्माना बचाने के लिए पहनते हैं, अपनी सुरक्षा के लिए नहीं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'रील के नाम पर लोग कुछ भी कर रहे है.'एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'और घर में इनके पति, बच्चे रोटी का इंतजार कर रहे होंगे, कब मैडम आएंगी, कब रोटी बनाएंगी कब खाएंगे ??' इस पर यूपी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस और यूपी ट्रैफिक को भी टैग करते हुए कमेंट किया है '@ghaziabadpolice - कृपया इस पर गौर करें।@uptrafficpolice
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुई खोपड़ी वाली कार, कमजोर दिल वालों की निकल जाएगी चीख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)