वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है, तेलंगाना बस में सफर के दौरान महिलाओं ने की अजीब हरकतें, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि यहां कुछ महिलाएं बस में सफर करती हुईं घर का काम करती नजर आई. इनमें से कुछ महिलाएं तो ब्रश तक कर रही हैं.
Trending Video: तेलंगाना में महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों में यात्रा मुफ्त है. अब सोशल मीडिया पर इस मुफ्त यात्रा के परिणाम दिखने शुरू हो चुके हैं. हाल ही में तेलंगाना की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करती महिलाओं का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं बस में बैठी घर के काम निपटा रही है और मुफ्त यात्रा का मजा उठा रही है. आइए आपको रूबरू कराते हैं इस मजेदार खबर से.
घर के काम करती दिखीं महिलाएं
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि यहां कुछ महिलाएं बस में सफर करती हुईं घर का काम करती नजर आई...जैसे कुछ महिलाएं सब्जी काटती दिखीं तो एक तो बस में बैठे लहसुन छीलती दिखाई दीं. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टी फिलहाल नहीं हो सकी है.
ब्रश करने लगी महिला
हैरानी की बात तो यह है कि महिला बस में सफर करते हुए ब्रश कर रही है. अब पता नहीं इन मैडम को कहां जाने की इतनी जल्दी है कि यह घर में बैठकर ब्रश भी नहीं कर सकीं और लगी सफर के दौरान दांतों को रगड़ने. बस में इसके अलावा भी और कई मुजस्सिमें दिखाई दिए जिनमें महिलाओं ने अलग अलग कामों का मोर्चा संभाला हुआ था. कमी बस ये रह गई कि महिलाएं अपनी घर उठा कर बस में लेकर नहीं आई. अगर सरकार की तरफ से ऐलान कर दिया जाए तो हमारे देश की कई महिलाएं बस के अंदर ही अपना पूरा घर बसा लें. दिल्ली मेट्रो में तो दिल्ली वासियों ने पहले से ही झंडे गाड़े हुए हैं, अब तेलंगाना पर भी इस चीज का रंग चढ़ता जा रहा है.
तेलंगाना सरकार ने मुफ्त की थी महिलाओं के लिए यात्रा
तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को 9 दिसंबर से राज्य के स्वामित्व वाली आरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के कार्यान्वयन के लिए एक आदेश जारी किया.कांग्रेस सरकार ने गुरुवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में, शीर्ष कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 9 दिसंबर को महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान करने के उद्देश्य से 'राजीव आरोग्यश्री' स्वास्थ्य योजना की दो योजनाएं शुरू करने का फैसला किया था.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लाखों लोगो ने वीडियो को देखा है और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वह स्त्री है कुछ भी कर सकती है. एक और यूजर ने लिखा..मुफ्त यात्रा का पूरा मजा महिलाएं ले रही है और पुरुष को दरकिनार किया हुआ है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुस्कुराइए आप तेलंगाना में हैं.
यह भी पढ़ें: Ola Uber Fare: बारिश होते ही 5 गुना तक बढ़ा ओला-उबर का किराया, यूजर्स बोले- IPO के लिए पैसा जुटा रही कंपनी