Trending News: कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. मलेशिया की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. कचरे जैसी दिखने वाली चीज ने उसे एक पल में करोड़पति बना दिया है. उस महिला को अब भी भरोसा नहीं हो रह है कि उसे इतनी बेशकीमती चीज मिल चुकी है और वह रातोंरात आम से खास हो गई है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर इस महिला के हाथ ऐसा क्या लगा, जिससे वह करोड़पति बन गई है.


दिखी प्लास्टिक जैसी चीज


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 41 साल की ऐडा जुरिना लॉन्ग (Aida Zurina Long) मछली पकड़कर परिवार चलाती हैं. कुछ दिन पहले वह मछली पकड़ने समुद्र किनारे गईं तो वहां उन्हें गोल आकार की प्लास्टिक जैसी एक चीज दिखाई दी. उन्होंने सही से देखा तो यह प्लास्टिक के कचरा जैसा लगा. इसके बाद जुरिना ने इसे कचरा समझकर वहीं फेंक दिया.


ये भी पढ़ें : Watch: कबूतर के प्यार में पागल हुई बिल्ली, सरेआम किया Kiss


नहीं हो रहा यकीन


अगले दिन जुरिना जब समुद्र किनारे मछली पकड़ने गईं तो एक बार फिर उन्हें वह चीज दिखाई दी. इस बार जुरिना उसे उठाकर घर लाई. घर लाकर जब जुरिना ने इसकी पड़ताल कराई तो वह हैरान रह गईं. उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि उसके हाथ करोड़ों रुपये की चीज लगी है.


ये भी पढ़ें : Trending News: मुंबई पुलिस के अधिकारी ने सड़क पर की विकलांग की मदद, वीडियो जीत रहा लाखों का दिल


साइज को देखकर करोड़ों का अनुमान


दरअसल एक्सपर्ट ने जुरिना को बताया कि उसे जो चीज मिली है वह आम चीज नहीं, बल्कि व्हेल मछली की उल्टी यानी एम्बरग्रीस (Ambergris) है और यह करोड़ों की कीमत का है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही दूसरी एक्सपर्ट टीम इस एम्बरग्रीस को चेक करने आएगी और इसकी असली कीमत के बारे में बताएगी. हालांकि इसके बड़े साइज को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करोड़ों तक पहुंच सकती है.