Trending News: अमेरिका में दिखा Tesla कार के ऑटोपायलट फीचर का कमाल, चलती कार में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
Trending News: अमेरिका में एक महिला ने टेस्ला कार को ऑटोपायलट मोड में लगाकर कार के अंदर ही एक बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल जाने के दौरान अचानक लेबर पेन बढ़ने पर पति ने मदद के लिए यूज किया ऑटोपायलट.
Trending News : टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार दुनियाभर में अपने फीचर्स के लिए काफी मशहूर है. इसका ऑटोपायलट फीचर बहुत ही यूनिक है और इसकी चर्चा समय-समय पर होती रहती है. एक बार फिर यह फीचर सुर्खियों में है और इस बार इसके पीछे की वजह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक स्पेशल वजह है. दरअसल एक महिला ने टेस्ला कार को ऑटोपायलट मोड में लगाकर कार के अंदर ही एक बच्ची को जन्म दिया. चलिए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला.
अमेरिका का मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 33 वर्षीय यिरान शेरी (Yiran Sherry) अपने पति कीटिंग शेरी (Keating Sherry) के साथ रहती है. यिरान प्रेग्नेंट थीं और कीटिंग के साथ अपनी Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार में बैठकर अस्पताल जा रहीं थीं, लेकिन रास्ते में यिरान को लेबर पेन होने लगा.
दिक्कत बढ़ने पर कार में ही जन्म का किया फैसला
दिक्कत बढ़ने पर उन्होंने कार में ही बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। कीटिंग ने पत्नी को सहारा देने के लिए कार को ऑटोपायलट मोड पर लगा दिया और पत्नी की मदद करने लगा. उधर कार अपने आप चलती रही. इस बीच बच्चे का सिर बाहर आया, पति ने ममद की और बच्चे के शरीर का काफी हिस्सा भी बाहर आ गया. इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे. वहां नर्स ने बच्चे की गर्भनाल को कार की फ्रंट सीट पर ही काटा. इस बच्चे को लोग 'फर्स्ट टेस्ला बेबी' (First Tesla Baby) कह रहे हैं.
पति ने ट्वीट करके दी जानकारी
बच्चे के जन्म के बाद उसके महिला के पति ने ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘मेरी पत्नी ने साहसपूर्वक हमारी बच्ची मेव (Maeve) को हमारी टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) के फ्रंट सीट पर जन्म दिया’, यह तब हुआ जब हम अस्पताल के रास्ते में थे’.
My wife courageously delivered our baby girl, Maeve, in the front seat of our @Tesla model 3 en route to the hospital - here’s the story @PhillyInquirer ! @elonmusk @Tesla thx for the autopilot 🤝💯 #tesbaby https://t.co/JPMfh7AyhN
— Keating Sherry (@KeatingSherry) December 16, 2021
क्या है टेस्ला का ऑटोपायलट?
टेस्ला का ऑटोपायलट एक ड्राइवर असिस्टिंग प्रोग्राम है, जो टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पूरी तरह से सेल्फ ड्राइविंग मोड में बदल देता है. इसके बाद ड्राइवर को कार चलाने की जरूरत नहीं होती. कार अपने आप चलती रहती है. वर्तमान में, ऑटोपायलट मोड टेस्ला की गाड़ियों को स्पीड कंट्रोल, आसपास की चीजों पर ध्यान रखना, गाड़ी को कंट्रोल करना, ब्रेक लगाना और पार्क करने की सुविधा देता है. ऑटोपायलट मोड को आपको टेस्ला के साथ अलग से प्लान में खरीदना पड़ता है.