Trending News : बॉयफ्रेंड के ज्यादा बोलने से थी परेशान, चुप कराने के लिए महिला ने पिला दिया जहर
Trending News : अमेरिका के फ्लोरिडा में बॉयफ्रेंड के ज्यादा बोलने से परेशान होकर एक गर्लफ्रेंड ने उसे जहर पिला दिया. गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि वह उसे चुप कराना चाहती थी, इसलिए उसने ऐसी हरकत की.
Trending News : आपने प्यार में एक-दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें खाने वाले कपल्स की कई कहानियां सुनी होंगी. आपने ये भी सुना होगा कि प्यार में कपल्स चाहते हैं कि वो सिर्फ एक-दूसरे से ही बात करते रहें, लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि अपने बॉयफ्रेंड के ज्यादा बोलने से परेशान होकर गर्लफ्रेंड ने उसे जहर पिला दिया हो. सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में ऐसी ही एक घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को सिर्फ इसलिए जहर पिला दिया क्योंकि वह उसके ज्यादा बोलने से परेशान थी और उसे चुप कराना चाहती थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
खुद ही पुलिस को दी सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा में एल्विस पैरिश (54 वर्ष) अपने बॉयफ्रेंड विलियम कार्टर (61 वर्ष) के साथ रहती हैं. कुछ दिन पहले एल्विस ने विलियम के लेमनेड में जहर मिलाकर उसे पिला दिया. जहर का असर होने के बाद जब विलियम की तबीयत खराब होने लगी तो एल्विस डर गई और उसने पुलि को सूचना देकर खुद ही इस मामले की जानकारी दी.
खतरे से बाहर है बॉयफ्रेंड
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विलियम को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल विलियम खतरे से बाहर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. विलियम का कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके साथ ऐसा व्यवहार करेगी.
महिला ने कबूल किया गुनाह
वहीं एल्विस ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया और ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई. एल्विस ने पुलिस से कहा कि उसका बॉयफ्रेंड बहुत ज्यादा बोलता था. उसके ज्यादा बोलने से वह परेशान थी. उसे चुप कराने के लिए ही उसने उसके लेमनेड में जहर मिलाकर पिला दिया.