Viral: 'इतना बड़ा दिल...', पहली सालगिरह पर पत्नी ने पति को गिफ्ट में दिए टायर्स, लोगों ने यूं लिए मजे
इस तस्वीर को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Trending News: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. शादी के एक साल बाद वे पहली एनिवर्सरी या सालगिरह मनाते हैं. इस खास दिन पर पति अपनी पत्नी के लिए औऱ पत्नी अपने पति के लिए खास सरप्राइज प्लान करते हैं. इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे को स्पेशल गिफ्ट भी देते हैं, ताकि उन्हें लंबे समय तक याद रह सके. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में गिफ्ट के रूप में टायर्स नजर आ रहे हैं. दावा किया गया है कि ये टायर्स एक पत्नी ने अपने पति को एनिवर्सरी गिफ्ट के रूप में दी है. वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, लोग शख्स के मजे भी ले रहे हैं.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @LifeSaudiArabia नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक पत्नी का अपने पति को उनकी पहली शादी की सालगिरह पर उपहार.' इस तस्वीर को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस अनोखी गिफ्ट को देखकर हर कोई हैरान है और तरह तरह की बातें भी हो रही है. आप भी देखें ये वायरल तस्वीर.
A wife's present 🎁 to her husband on their 1st Wedding Anniversary. pic.twitter.com/BEdrDCI0rl
— Life in Saudi Arabia (@LifeSaudiArabia) November 20, 2023
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. गिफ्ट में टायर देने की बात लोगों को समझ नहीं आ रही है. एक यूजर ने लिखा, 'ये सोचने वाली बात है कि टायर क्यों दिया गया.' एक और यूजर ने लिखा, 'पत्नी का अपने पति के लिए इतना प्यार'.
ये भी पढ़ें-