Trending News: कुदरत भी अपने अनोखे खेल समय समय पर दिखाती रहती है. कुदरत का निजाम हमें समय समय पर याद दिलाता है कि इस कायनात को चलाने वाली शक्ति अस्तित्व में है और यहां उसी की हुकूमत चलती है. ऐसा ही एक अनोखा कारनामा कुदरत ने जयपुर में दिखाया. बता दें कि राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. हैरानी की बात तो ये है कि महिला की उम्र केवल 21 साल है. चार बच्चों में 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. चारों बच्चों को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. 


नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुए बच्चे


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में दौसा निवासी 21 साल की संतोष प्रजापति को 4 अगस्त को लेबर पेन होने पर यूनिट 6 में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह करीब 8 बजे महिला ने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए 4 बच्चों को जन्म दिया. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी. 


पहली बार पेश आया ऐसा वाक्या


अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस अस्पताल में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. इससे पहले एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था. महिला की डिलीवरी को लोग भगवान की लीला बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा चमत्कार भाग्य वालों के घरों में ही देखने को मिलता है.


इन बीमारियों से जूझ रही थी महिला


डॉक्टर के मुताबिक महिला अब स्वस्थ है, लेकिन बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसलिए उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. गर्भावस्था से पहले महिला को खून की कमी के कारण एनीमिया हो गया था, इसके अलावा महिला का बीपी की भी शिकायत थी. ऐसे में महिला फाइब्रॉएड और तेज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी. महिला और बच्चों का इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की संसद बन गई अय्याशी का अड्डा, लोगों ने जमकर उड़ाई कानून की धज्जियां- वीडियो वायरल