Viral: बेंगलुरु में महिला ने फ्लैटमेट ढूंढने के लिए भिड़ाया ऐसा जुगाड़, लोग करने तारीफ, पढ़ें पूरा मामला
Viral Post: सोशल मीडिया X पर एक विज्ञापन पोस्ट किया है.वायरल हो रहे इस पोस्ट में उन्होंने अपने सजाए हुए 2 BHK घर की कुछ फोटो शेयर की हैं. जो 8th ब्लॉक, कोरमंगला में स्थित है.
Bengaluru Girl Viral Post: इंटरनेट की दुनिया को समझ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. यहां कब क्या आग की तरह फैल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर हर समय कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट वायरल होना आज के समय में आम बात सी हो गई है. लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं होती जो हमे मनोरंजन करती हैं या फिर जानकारी प्रदान कर रही होती हैं. इस बीच ऐसा ही एक अनोखा विज्ञापन पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल पोस्ट है क्या ?
हम सभी जानते है की मौजूदा समय में तमाम वेबसाइट और ऐप के मदद से लोगों घर को ढूंढने में काफी आसानी होती है. जो लोग घर खरीदना बेचना या किराए पर लेना चाहते हैं उनके लिए ये ऐप और वेबसाइट काफी कारगर साबित होती है. क्योंकि यहां पर घर बैठे लोग उस घर की फोटो देख सकते हैं. फिर भी भीड़-भाड़ वाले और व्यस्त शहर में तमाम लोगों के लिए किराए पर घर या फ्लैटमेट ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होता है.
ऐसे में बेंगलुरु की एक महिला का सोशल मीडिया पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उदिशा दुबे नाम की महिला ने फ्लैटमेट खोजने के प्रयास में बड़े ही अनोखे और रचनात्मक अंदाज में सोशल मीडिया X पर एक विज्ञापन पोस्ट किया है. वायरल हो रहे इस पोस्ट में उन्होंने अपने सजाए हुए 2 BHK घर की कुछ फोटो शेयर की हैं. जो 8th ब्लॉक, कोरमंगला में स्थित है. उन्होंने अपने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन देते हुए लिखा-'फ्लैटमेट अलर्ट' (दोस्तों! मैं कोरमंगला के 8वें ब्लॉक में अपने 2 बीएचके के लिए एक महिला फ्लैटमेट की तलाश कर रहा हूं, जो डीवाईयू आर्ट कैफे से 5 मिनट की पैदल दूरी पर है.) किराया - 13,750 प्रत्येक व्यक्ति, जमा - 50 हजार, स्थानांतरण तिथि- 1 अप्रैल.
🔈🔈Flatmate Alert!
— udisha (@puffyter) February 26, 2024
Hey folks! I'm looking for a female flatmate for my 2BHK in 8th Block, Koramangala, at a 5-minute walk from DYU Art Cafe.
Rent - 13,750 pp
Deposit - 50k
Move-in date - 1st April
Please repost for visibility & DM for deets! @BangaloreRoomi @peakbengaluru 🌞 pic.twitter.com/8ctJDznwVp
वायरल पोस्ट पर लोगों ने लिखा-
उदिशा दुबे ने इस फ्लैट के एक-एक कमरे की तस्वीर अपने पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-क्या आप मेरे लिए इस तरह के डिजाइन वाला एक वैवाहिक विज्ञापन बना सकते हैं, वाह. एक ने लिखा-आपके प्रस्तुत करने का तरीका बहुत अच्छा लगा, हर किसी को ऐसा ही करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Video: 'ये आसान ऑप्शन नहीं था, लेकिन...', नौकरी छोड़ने के बाद खुशी से झूमा शख्स, पोस्ट शेयर कर बताई वजह