Trending News: कोरोना (Corona) मामले एक बार फिर से दुनियाभर में बढ़ने लगे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर जगह सख्ती भी बरती जा रही है. इस सख्ती की वजह से कुछ ऐसा भी हो जा रहा है, जिसकी कल्पना आमतौर पर नहीं की जा सकती. ऐसी ही एक घटना अमेरिका (America) में हुई. यहां एक महिला ने उड़ती फ्लाइट (Flight) में अपने आप को 5 घंटे तक टॉयलेट (Toilet) में बंद करके रखा. उसके ऐसा करने पर कई लोग हैरान भी हुए, लेकिन जिस वजह से उस महिला (Women) ने ऐसा किया उसे जानकर आप शायद उसकी तारीफ करें. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला, क्यों महिला ने खुद को टॉयलेट (Toilet) में किया बंद.


ये है वजह


रिपोर्ट के मुताबिक, मारिसा फोटिओ (Marisa Fotieo) नाम की महिला शिकागो (Chicago) में रहती हैं. वह पेशे से टीचर (Teacher) हैं और हाल ही में वह शिकागो से आइसलैंड (Iceland) जा रहीं थीं. वह यह यात्रा हवाई जहाज (aeroplane) में कर रहीं थीं. सफर के दौरान उड़ती फ्लाइट (Flight) में ही उन्हें गले में खराश और बुखार की समस्या हुई. उन्होंने फौरन फ्लाइट अटेंडेंट (Flight attendant) से संपर्क किया और अपनी दिक्कत बताई. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट (Covid Test) किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.


ये भी पढ़ें : Watch: होटल की लिफ्ट के अंदर फंसे रह गए Steve Smith, एक घंटे तक किया लोगों का एंटरटेंमेंट


महिला ने दिखाई समझदारी


रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मारिसा ने खुद को दूसरे लोगों से दूर करने का फैसला किया. उन्होंने सोचा कि उनकी वजह से दूसरे यात्रियों (passenger) को खतरा हो सकता है. ऐसे में वह फौरन अपनी सीट से हटीं और खुद को प्लेन के टॉयलेट (Toilet) में बंद कर लिया. वह टॉयलेट के अंदर 5 घंटे तक आइसोलेट (Isolate) रहीं.


ये भी पढ़ें : Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिजली की स्पीड से दौड़ता बंदर, लोग बोले- उसैन बोल्ट को देगा टक्कर


सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो


मारिसा ने इस घटना का एक वीडियो (Video) टिकटॉक (TikTok) पर शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral) भी हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. मारिसा का कहना है कि जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उस वक्त फ्लाइट में करीब 150 लोग बैठे थे. मुझे लगा कि कहीं मेरी वजह से ये लोग भी संक्रमित न हो जाएं. इसलिए मैंने खुद को टॉयलेट में बंद करने का फैसला किया.