Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आती रहती है. कभी कपल रोमेंस की वजह से राजधानी मेट्रो चर्चा का विषय बन जाती है तो कभी लड़ाई-झगड़े और क्लेश की वजह से. हालांकि इस बार दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी लोगों ने उम्मीद तक नहीं की थी. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिलाओं की एक बड़ी मंडली मेट्रो में कीर्तन कर रही है. अब तक आपने घर या मोहल्ले में महिलाओं को कीर्तन करते हुए देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में अब आप मेट्रो में भी कीर्तन होते हुए देख लेंगे.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं घेरा बनाकर एक साथ बैठी हुई हैं और ताली बजा-बजाकर कीर्तन कर रही हैं. कई महिलाएं तो कीर्तन के रस में खोकर झूमती हुई भी नजर आ रही हैं. इस महिला मंडली को कीर्तन करते देखकर मेट्रो में मौजूद कई महिलाएं भी ताली बजाने लगी और उनके साथ कीर्तन के रंग में रंग गईं. जिस वक्त कीर्तन हो रहा था, उस वक्त पास बैठी एक लड़की ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि कीर्तन वायलेट लाइन वाली मेट्रो में हो रहा था, जो जामा मस्जिद पर खड़ी थी.
यूजर्स ने दिए मिक्स्ड रिएक्शन्स
इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. कई यूजर्स ने तो इसपर अपने रिएक्शन्स भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो को कुछ करना चाहिए, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'अश्लील हरकतों से तो ये अच्छा ही है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि लोग क्यों इसका सपोर्ट कर रहे हैं. सिर्फ इसलिए, क्योंकि ये लोग कीर्तन गा रहे हैं? पब्लिक ट्रांसपोर्ट है ये, इन लोगों की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. हर चीज़ के लिए एक जगह होती है.'
ये भी पढ़ें: Video: सिग्नल पर भीख मांगने वाले किन्नर ने दिया डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन, QR Code दिखाकर लिए पैसे, देखें वीडियो