Video: साड़ी पहनकर मैदान पर फुटबॉल खेलती नजर आई महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अनोखे फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें महिला खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स जर्सी के बजाय साड़ी पहन कर फुटबॉल खेलते देखा गया.
Shocking Viral Video: इन दिनों कई तरह के हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींचते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जिसमें महिलाओं को मैदान पर फुटबॉल खेलते देखा गया, जिसकी खास बात यह रही कि इसमें महिलाएं स्पोर्ट्स जर्सी के बजाय साड़ी पहनी नजर आई. वीडियो में फुटबॉल खेल रही महिलाओं को साड़ी पहने देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हुआ. ऐसे में यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि इस महिला टीम की खास बात यह रही कि इस टीम में खिलाड़ियों की उम्र 20 साल से 72 साल के बीच थी. जानकारी के अनुसार एक अनोखे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का नाम 'गोल इन साड़ी' रखा गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की आठ महिला टीमों ने हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स जर्सी के बजाय साड़ी पहनी नजर आए थे.
म्हारी महिलायें क्या #मेसी से कम हैं.. ग्वालियर में महिलाओं ने साड़ी वेशभूषा में फुटबॉल खेली। pic.twitter.com/Hi6PmTJp2i
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) March 27, 2023
साड़ी पहन फुटबॉल खेल रही महिला खिलाड़ी
फिलहाल इस टूर्नामेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण था. जिसका आयोजन 25 मार्च और 26 मार्च के बीच ग्वालियर नगर निगम और जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के सीनियर मेंबर एसोसिएशन ने किया था. वीडियो में नगर निगम ग्वालियर के आयुक्त आईएएस किशोर कन्याल को कमेंट्री करते सुना गया. वीडियो में दो महिला टीमों को साड़ी पहन मैदान पर फुटबॉल खेलते देखा जा सकता है.
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को ट्विटर पर ब्रजेश राजपूत ने शेयर किया है. जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार एक सामाजिक कार्यकर्ता अंजली गुप्ता बत्रा का कहना है कि हालांकि टूर्नामेंट का अगला संस्करण अब अगले साल आयोजित किया जाएगा. उससे पहले ही दतिया जिले सहित अन्य जिलों की महिलाओं ने अगले टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए हमसे संपर्क कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Video: शराब के नशे में कुछ अतरंगा सा डांस कर रहे थे लोग...