छत्तीसगढ़ ओलंपिक में साड़ी पहनी महिलाओं ने खेला कबड्डी, IAS अधिकारी ने शेयर किया Video
Viral Video: छत्तीसगढ़ ओलंपिक के दौरान साड़ी पहनी महिलाओं को कबड्डी खेलता देखा गया है. वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
Trending Kabaddi Video: छत्तीसगढ़ ओलंपिक (Chhattisgarh Olympics) के दौरान साड़ी पहने महिलाओं को कबड्डी खेलता देखना लोगों के लिए काफी दिलचस्प रहा. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया है जिसने अब तक व्यूज के मामले में 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.
इंटरनेट पर एक वीडियो जोरों से ट्रेंड कर रहा है जिसमें कबड्डी खेल के दौरान कुछ महिलाएं बड़े जोश के साथ एक-दूसरे को चुनौती देती हैं और लगातार एक-दूसरे को मात देने की कोशिश करती नजर आती हैं. कबड्डी के खेल में महिलाओं का एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखना लोगों के लिए काफी दिलचस्प रहा.
वीडियो देखिए:
हम किसी से कम हैं क्या !!!
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 7, 2022
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला कबड्डी. pic.twitter.com/06QyhY4ojp
भारतीय संस्कृति की मिसाल बना वीडियो
आधुनिक युग में जहां आज की महिलाएं अलग-अलग खेल खेलने के लिए खेल से जुड़ी ड्रेस पहन रही हैं वहीं इन महिलाओं को पारंपरिक भारतीय परिधानों में कबड्डी खेलते देखना और उसमें कामयाब होता देखना लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं रहा.
आधुनिक युग में ये महिलाएं महान भारतीय संस्कृति को पेश करती हुई नारी शक्ति की एक ताजा मिसाल है. कबड्डी का ये मैच छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का एक हिस्सा है जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल (CM Bhupendra Baghel) ने 6 अक्टूबर, 2022 को किया था. इस खेल का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
हरियाणवी गाने पर देसी बाबू की विदेशी मेम ने लगाए ठुमके, Video ने जीता इंडिया का दिल