Trending: दिव्यांग व्यक्ति को महिला पुलिस कर्मियों ने बांधी रखी, दिल जीत लेगा ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप महिला पुलिस कर्मियों को देखेंगे, जो एक दिव्यांग व्यक्ति को राखी बांध रही हैं.
Rakshabandha Viral Video: रक्षाबंधन का त्योहार (Rakshabandhan Festival) इस बार पूरे देश में दो दिन मनाया गया. कहीं पर लोगों ने 11 तारीख को ये त्योहार मनाया, तो कभी 12 को. दिन चाहे कोई भी रहा हो, लेकिन भावनाएं हर बार की तरह पवित्र रहीं. भावनाओं को सराबोर कर देने वाला ये त्योहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को भाई-बहन मनाते हैं और एक दूसरे की रक्षा करने की सौगंध खाते हैं.
रक्षाबंधन के त्योहार पर तमाम वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते हैं और उन्हीं में से एक वीडियो महिला पुलिस कर्मियों का भी दिखाई दिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. महिला पुलिस कर्मियों (Woman Police Officers) का ये वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. चलिए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं.
उम्दा रक्षाबंधन ❤️pic.twitter.com/66Zn87OMVB
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) August 12, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप महिला पुलिस कर्मियों को एक दिव्यांग व्यक्ति को राखी बांधते देखेंगे. सड़क किनारे ये दिव्यांग व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठा है और महिला पुलिसकर्मी उसके हाथ पर राखी बांध रही हैं.
खुश दिखाई दिया दिव्यांग व्यक्ति
आप वीडियो में देख सकते हैं कि राखी बंधवाने के दौरान दिव्यांगजन काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहा है. महिला पुलिस कर्मियों के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आ रही है. राखी बांधने के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने दिव्यांगजन को मिठाई भी खिलाई.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @umda_Panktiyan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 4 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'उम्दा रक्षाबंधन.' करीब 3 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: 3 खिलाड़ी और पानी पर क्रिकेट का रोमांचक मैच, वीडियो देख यूजर्स बोले- Nice Shot Bhai...
ये भी पढ़ें- Watch: वायरल हुआ Milkha Singh का पुराना वीडियो, अगर जिंदगी में हैं मायूस हो एक बार जरूर देखें