Latest Trending News: घर की खराब आर्थिक स्थिति (Financial Problem) की वजह से महिला को 14 साल की उम्र में ही काम की तलाश में निकलना पड़ा था. आसानी से कहीं काम नहीं मिला, तो वह कार साफ (Car Leaning Job) करने के काम में लग गईं. कई साल तक यही काम किया. जब कुछ पैसे जमा हो गए तो बिजनेस (Business) शुरू करने की सोची. बिजनेस पर कुछ दिन मन लगाकर समर्पण के साथ काम किया. आखिरकार उनकी किस्मत पलटी और 14 साल से नौकरी की शुरुआत करने वाली लड़की अब 46 साल की हो चुकी है और 32 साल की मेहनत से उसने आज 20 मिलियन पाउंड यानी करीब 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति बना ली है. यह कहानी है इंग्लैड (England) की 46 साल की सैम व्हाइट (Sam White) की. आइए डालते हैं सैम की सफलता पर नजर.
24 साल की उम्र में शुरू किया बिजनेस
रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ने कार की सफाई के काम से लेकर मोटर इंश्योरेंस कंपनी (Motor Insurance Company) तक के सफर में बहुत संघर्ष देखा है. सैम ने परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से 14 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें कार साफ करने का काम मिला था. यहां कई साल इस काम को किया. उन्हें किसी और के आदेश में रहकर काम करना पसंद नहीं था. वह जानती थीं कि खुद के लिए जो वो कर सकती हैं उनके लिए वो कोई और नहीं कर सकता है. इस जुनून के साथ उन्होंने नौकरी छोड़ दी और बिजनेस करने उतर गईं. 24 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला बिजनेस अपनी बहन के घर से शुरू किया. सैम की पहली कंपनी का नाम था Motor claims management company. आज वो मोटर इंश्योरेंस कंपनी की मालकिन (Owner) हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: टंकी के बंद नल को खोलकर कौवा पीने लगा पानी, लोग बोले- सच हुई प्यासे कौवे वाली कहानी
इस साल कारोबार बढ़ाने पर जोर
2022 में सैम का टारगेट अपने फ्रीडम सर्विसेज ग्रुप (Freedom Services Group) के स्टेला इंश्योरेंस के तहत एक कंपनी को विकसित करना है, जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बनाया था. यह कंपनी पूरी तरह महिलाओं के लिए डिजाइन (Designed for womens only) की गई है.
ये भी पढ़ें : Trending: महिला को ले डूबी नींद में बड़बड़ाने की आदत, कहा कुछ ऐसा जिसे सुनते ही पति ने पुलिस को कर दिया फोन
व्यायाम पर देती हैं जोर
सैम बिजनेस (Business) के साथ-साथ फिटनेस (Fitness) पर भी खूब ध्यान देती हैं. वह कहती हैं कि 'हेल्थ इज वेल्थ;. इसी फॉर्मूले के साथ वह रोजाना 20 मिनट एक्सरसाइज भी करती हैं. वह कहती हैं कि बीच में उन्हें गलत आदत लग गई थी. इससे उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. बड़ी मुश्किल से वह उस समस्या से बाहर निकल पाईं हैं. अब बिजनेस भी बेहतर है और स्वास्थ्य भी.