Watch: स्कूटी से स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, बिगड़ गया पूरा चेहरा
Trending Video: जैसे ही कैमरामैन गो बोलता है लड़कियां अपनी स्कूटी उठाकर Willy मारने की कोशिश करती है लेकिन तभी उनमें से एक का बैलेंस बिगड़ता है और वह औधें मुंह जमीन पर गिर जाती है.
![Watch: स्कूटी से स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, बिगड़ गया पूरा चेहरा women stunt on scooty goes wrong video goes viral over social media Watch: स्कूटी से स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, बिगड़ गया पूरा चेहरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/93e0eeef67ff7de2962e6ad9f7755964_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stunt Goes Wrong Video: इंटरनेट की दुनिया में एक से एक मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं. कई वीडियो देखने में तो ऐसे होते हैं कि उन्हे देखकर भले ही लोगों को हंसी आती हो लेकिन असल में वीडियो में दिख रहे लोगों को बहुत बुरी चोटें आती है. गाड़ी की चाबी हाथ में आते ही कुछ लोग जोश में होश खो बैठते हैं और ये उनपर भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
सामने आए इस वीडियों में आप दो महिलाओं को टू व्हीलर की रेस देते और स्टंट करने की तैयारी करते देख सकते हैं. जैसे ही कैमरामैन गो बोलता है लड़कियां अपनी स्कूटी उठाकर Willy मारने की कोशिश करती है लेकिन तभी उनमें से एक बैलेंस बिगड़ता है और वह औधें मुंह जमीन पर गिर जाती है. दरअसल माना जा रहा है कि इस लड़की का हाथ ब्रेस के स्लिप हो गया हो होता जिसके कारण तेज स्पीड निकल गई.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो देखने के बाद भले ही आपको हंसी आ रही हो लेकिन असल में इस महिला को काफी चोट लगी होंगी. महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही हम आपसे अपील करते हैं अगर आप भी ऐसा कोई स्टंट करने की कोशिश करते हैं तो कृप्या बिना किसी एक्सपर्स की मदद के खुद से ऐसा ट्राई ना करें.
ये भी पढ़ें: Watch: डूबती गुड़िया की जान बचाने के लिए नन्ही बच्ची ने लगा दी पानी में छलांग, देखें वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही हर कोई इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहा है. कमेंट बॉक्स में तमाम लोग महिला की हालत के बारे में जानना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: सड़क किनारे लगी दुकान पर भटूरे फ्राई करते दिखे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, लोगों ने पूछा- एक्टिंग छोड़ दी क्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)