Lottery Winning Tricks: मनुष्य की किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इंसान अपनी लाइफ में स्ट्रगल करता रहता है लेकिन वह कभी-कभी अपने सपनों को भी पूरा नहीं कर पाता लेकिन अगर व्यक्ति की किस्मत पलटती है तो एक पल में ही वह सब कुछ हांसिल कर सकता है. ऐसी ही कहानी इंग्लैंड के रहने वाले पति-पत्नी की है.


इग्लैंड का एक व्यक्ति हमेशा से ही लॉटरी की टिकट खरीदता था लेकिन कभी भी उसकी कोई लॉटरी नहीं निकली. लेकिन एक दिन उसकी पत्नी ने लॉटरी का टिकट खरीदा तो पहली बार में ही उसे 35 करोड़ का बंगला मिल गया और वह रातों-रात अचानक से माला माल हो गए.


पति को बिना बताए खरीदी लॉटरी


बेन नाम का एक शख्स सालों से ओमेज की लॉटरी खरीदता आ रहा था लेकिन कभी उसे कुछ नहीं मिला. जब एक दिन वह व्यक्ति लॉटरी खरीदना भूल गया तो उसकी पत्नी को यह बात याद रही और उसके अपने पति को बिना बताए 1000 की लॉटरी खरीद ली. जिससे वह माला माल हो गए और लॉटरी में उन्होंने 35 करोड़ का बंगला जीत लिया. इससे पहले वे दोनों 2BHK के प्लैट में रहते थे. 


बेक्का हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं जिसके चलते वे घर पर ही आराम करती थी. इस दौरान उन्होंने ओमेज का टीवी पर ऐड देखा तो यादा आया कि पति ने काम की व्यस्तता के चलते लॉटरी नहीं खरीदी है. तो उन्होने तुरंत ऑनलाइन 1000 की लॉटरी खरीद ली. जिससे उनकी किश्तम पलट गई. जब लॉटरी का नंबर लगा तो पत्नी के होश उड़ गए औऱ उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. अब वे दोनों खुशी से अपने बंग्ले में रह रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Trending: पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद आमिर लियाकत से शादी रचाने वाली 18 साल की सईदा बोलीं, वे चाहें तो चौथी शादी कर सकते हैं


IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स