Trending video: सोशल मीडिया पर आपने कितने ही डांस के वीडियो देखे होंगे जिन्हें देखकर आपको रोमांच और हैरानी हुई होगी. नृत्य और संगीत में जो ताकत है वो किसी और की न तो मोहताज है और न ही उसका कोई सानी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसके बाद लोगों की जिज्ञासाएं जागी और उन्होंने पता लगाना शुरू किया कि इतना बेहतरीन डांस सिखाने वाला गुरु आखिर है कौन. जिसके बाद नाम सामने आया शाजेब शेख का, जो एक डांस क्लास चलाते हैं.
छोटी सी लड़की के डांस ने बांधा समां
डांस में दिल जीतने का एक जादुई तरीका है, और हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक छोटी लड़की फिल्म डीजल के फेमस पंजाबी ट्रैक बीयर सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. उसके शानदार परफॉर्मेंस, जिसमें बेदाग मूव्स और दिल को लुभाने वाले इमोशन्स हैं, ने ऑडियंस को हैरान कर दिया है. छोटी डांसर ने लाल फ्लेयर पैंट के साथ एक काली टी-शर्ट पहनी हुई है, जो कशिश और सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरी हुई है. लड़की के डांस में अलग ही तरह की एनर्जी है जो सोए हुए लोगों को भी जगाने के लिए काफी है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर बरकत अरोड़ा नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, "जब आप @shazebsheikh सर को उनके कामों में डूबे हुए देखते हैं. उनकी बनाई गई धुनों पर नाचने के अलावा कोई शब्द समझ नहीं आता." पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों के बाद, वीडियो को 340K से ज्यादा बार देखा गया, सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
यह भी पढ़ें: दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं लेगा, सिक लीव भी नहीं... कंपनी का फरमान हो रहा वायरल
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
वीडियो के वायरल होने के बाद से अब तक इस पर कई लोगों इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं जो देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई. एक यूजर ने लिखा...तुम लोगों की डांसिंग स्किल कमाल की है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा...आप बहुत क्यूट हो और डांस भी आपका उतना ही क्यूट है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...फाइनली शाजेब ने अपने गुलाबी जूतों को बदल ही लिया.
यह भी पढ़ें: 4 घंटे डीप फ्रिज में शव, डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम में मृत बताया, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया शख्स