Trending News In Hindi: हमारे देश को सर्वधर्म समभाव के कारण जाना जाता है. इसके साथ ही हमारे देश में कई धर्मों के साथ ही तरह-तरह की संस्कृतियां पाई जाती है. इन सभी के अलावा देश में कई मंदिर हैं जो अपनी अलग-अलग मान्यताओं के कारण प्रसिद्ध हैं. फिलहाल मान्यता जो भी हो मंदिर में रहने वाले भगवान हमेशा से ही अपने भक्तों का ख्याल रखते देखे गए हैं. इसी बीच हमारे देश में एक ऐसा भी मंदिर है जिसकी मान्यता सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है.


दरअसल हम कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के 1400 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित मुसहरवा मंदिर की बात कर रहे हैं. लोगों की मान्यता है कि जो भी इस पहाड़ी को पार करता है उसे अपनी यात्रा की मंगलकामना के लिए यहां पर आकर बाबा को बीड़ी चढ़ानी पड़ती है. वहीं ऐसा नहीं करने पर यात्रा के दौरान कुछ बुरा होने की संभावना बनी रहती है. 


यहां से गुजरने वाले यूपी, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के यात्री अपने कुशल मंगल यात्रा के लिए मुसहरवा बाबा को बीड़ी चढ़ाते हैं, जिसके बाद वह कुछ देर यहां रुककर ही आगे के लिए बढ़ते हैं. बताया जाता है कि ये इलाका लंबे समय तक नक्सल ग्रस्त रहा है. जिसके कारण बीते सालों में यहां से गुजरने वाले अपनी मंगलमय यात्रा के लिए यहां पर बीड़ी जलाकर मुसहरवा बाबा को भेंट चढ़ाते थे. जिससे उनकी यात्रा हमेशा सफल होती थी.


लोगों को मानना है कि सुरक्षित यात्रा के लिए मुसहरवा बाबा को बीड़ी चढ़ाना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर लोगों के साथ बूरा होता है. वहीं जिनके पास बीड़ी चढ़ाने के लिए नहीं होता है वो मुसहरवा बाबा के दान पेटी में बीड़ी चढ़ाने के लिए पैसा डालते हैं फिर आगे बढ़ते हैं. मुसहरवा बाबा का मंदिर 1400 फीट ऊंची पहाड़ी चढ़ने पर अधौरा जाने के मुख्य मार्ग में पड़ता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: IPL ऑक्शन में पूरी हुई Tilak Varma के दोस्तों की ख्वाहिश, उठाओ-उठाओ कह रहे थे, मुंबई ने उठा लिया


Watch: PAK सांसद आमिर लियाकत और उनकी नई नवेली दुल्हन सईदा का रोमांटिक वीडियो वायरल, बॉलीवुड गानों का दीवाना है कपल