वर्क फ्रॉम ट्रैफिक... महिला ने स्कूटी से ही ज्वाइन कर ली ऑफिस की मीटिंग, वीडियो वायरल
Work From Traffic: बेंगलुरु में एक लड़की बीच ट्रैफिक में खड़ी हुई अपनी स्कूटी पर ऑफिस की मीटिंग अटेंड करती हुई दिख रही है. सोशल मीडिया पर ट्रैफिक में काम करती लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है
![वर्क फ्रॉम ट्रैफिक... महिला ने स्कूटी से ही ज्वाइन कर ली ऑफिस की मीटिंग, वीडियो वायरल Work from traffic Woman joins office meeting on scooter video goes viral on social media वर्क फ्रॉम ट्रैफिक... महिला ने स्कूटी से ही ज्वाइन कर ली ऑफिस की मीटिंग, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/496fcb90e9503d8ed3843c91f955ac3c1714128526363907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Work From Scooty: समय का संतुलन बनाना जीवन में बेहद जरूरी होता है. बिना इसके आपके बहुत से काम रुक सकते हैं. आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि टाइम नहीं मिला इसलिए वह काम छूट गया. आज का दौर बेहद व्यस्ततम दौरों में से एक है. लोगों की जिंदगी में एक इतनी व्यस्तताएं हैं. जिनके लिए उनके पास समय नहीं है. कोई एक काम करना हो तो दूसरा छोड़ना पड़ जाता है.
लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ काम ऐसे भी होते हैं. जिन्हें आप छोड़ भी नहीं सकते और जिन्हें आप टाल भी नहीं सकते. इसीलिए लोगों को अक्सर बैलेंस मेंटेन करना होता है. बेंगलुरु भारत का सबसे बिजी शहरों में से एक है. यहां का ट्रैफिक भी स्लो चलता है. ऐसे में लोगों को अपने कई सारे काम सड़कों पर निपटाने पड़ जाते हैं. बेंगलुरु की सड़कों से ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान.
ट्रैफिक में स्कूटी पर मीटिंग अटैंड
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपनी स्कूटी पर ट्रैफिक में खड़ी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो बेंगलुरु को बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक की लाल बत्ती चालू है. और लड़की अपनी स्कूटी में बाईं ओर फोन लगाए हुए है.
देखने में यह लग रहा है कि जैसे लड़की अपनी ऑफिस की मीटिंग अटेंड कर रही है. वह हाथ से फोन को चलाती हुई भी दिख रही है. वीडियो में कैमरा जब आगे की ओर घूमता है. तो लंबा ट्रैफिक जाम दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर बीच ट्रैफिक में स्कूटी पर वर्क फ्रॉम होम करने का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
சாலையிலும் வேலை
— SHAAN SUNDAR 🖤♥️🖤♥️ (@Sun46982817Shan) April 23, 2024
வேற என்ன பண்றது
அது சரி
சிக்னல பாருங்கடாண்ணா
இவனுங்க எதுக்கு என்னையே பார்த்துக்கொண்டு இருக்கிறானுங்கள் pic.twitter.com/CiMo58flEQ
पहले भी हो चुके हैं ऐसे वाकये
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @Sun46982817Shan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर इस तरह की वीडियो सामने आई है.
जहां लोग काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि वह अपना निजी जीवन भूल ही जाते हैं. इस साल की शुरुआत में भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति स्कूटर पर बैठकर जूम से मीटिंग अटेंड कर रहा था.
यह भी पढ़ें: घर का 'डिब्बा' छोड़ भइया चले थाईलैंड तो भाभी ने यूं दिखाया ट्रस्ट, यूजर्स बोले- कौन-से मार्केट में मिलती है ऐसी वाइफ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)