Trending Break Dance: कोई न कोई टैलेंट (Talent) हर किसी में होता है बस इस टैलेंट को तलाश होती है एक मौका मिलने की और पहचान मिलने की. सोशल मीडिया (Social Media) ने छुपी प्रतिभाओं को एक मंच (Platform) प्रदान किया हैं जहां लाखों लोग अपनी कला का प्रदर्शन करके यूजर्स का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ब्रेक डांस करते एक वर्कर का वायरल हुआ है जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं है.


ट्विटर (Twitter) पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक कंस्ट्रक्शन साइट का दृश्य दिखाई देता है जहां काम करने वाले कुछ वर्कर्स (Workers) फ्रेम में दिखाई देते हैं. तभी वीडियो में दिख रहा एक वर्कर डांस करना शुरू करता है और वहां मौजूद अन्य वर्कर्स उसका हौसला बढ़ाने की लिए ताली बजाते दिखाई देते हैं. ये वर्कर इतना बढ़िया ब्रेक डांस करता है जैसे कोई प्रोफेशनल डांसर हो. इसके डांस के बारे में और कुछ बोलना सूरज को दिया दिखाने के बराबर होगा. आप खुद देखिए इसका ये ब्रेक डांस.






ब्रेक डांस हुआ वायरल


ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को यूजर्स खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में लड़के के डांस न लाखों दिल जीत लिया है. यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक 81 लाख (8.1 million views) से अधिक बार देखा जा चुका है. इस धमाकेदार ब्रेक डांस (Break Dance) के लिए वीडियो को 83.7k लाइक मिले हैं और 14.1k यूजर्स ने इस वायरल वीडियो (Viral Video) को रीट्वीट भी किया है.


ये भी पढ़ें:


World Record: गुरुग्राम के लड़के ने 12.90 सेकंड में रुबिक्स क्यूब हल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


Watch Dance Video: दुल्हा- दुल्हन ने Nora Fatehi के गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- Best Couple