दुनियाभर में जब से कोरोना वायरस महामारी ने अपना प्रकोप फैलाना शुरू किया है, तभी से फेस मास्क हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. इन दिनों बाजार में N95 मास्क और सर्जिकल मास्क से लेकर कई तरह के फैंसी मास्क अवेलेबल हो गए हैं. वहीं कई बार तो हमें खूबसूरती से प्रिंट किए गए कपड़े वाले मास्क भी देखने को मिले हैं. फिलहाल मास्क और सोशल डिस्टेंस कोविड -19 प्रोटोकॉल का एक अनिवार्य हिस्सा है. 


आमतौर पर इन दिनों किसी भी शख्स को अलग-अलग तरह के मास्क पहले देखा जा सकता है, जिसे पहनने के तरीके भी अलग-अलग ही होते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोरते दिखाई दे रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी निकल गई है. वीडियो में उत्तर प्रदेश में शिवसेना की रैली में एक पार्टी कार्यकर्ता को मास्क पहनने के लिए संघर्ष करते देखा जा रहा है. जिसे हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.






बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज स्थित शासकीय कन्या इंटर कॉलेज में 24 फरवरी को शिवसेना की रैली के दौरान यह वाक्या कैमरे में कैद हो गया. जब शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में हो रही रैली के दौरान पार्टी के सांसद धैर्यशील माने भीड़ को संबोधित कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवसेना पार्टी का एक कार्यकर्ता मास्क पहनने के लिए संघर्ष कर रहा था.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मास्क पहनने के लिए संघर्ष कर रहे कार्यकर्ता ने मास्क को पहनने की तीन बार पूरी कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह से असफल रहा. इस दौरान 2 मिनट के वीडियो में कार्यकर्ता को मास्क ठीक से पहनने की बहुत कोशिश की, जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने उनकी मदद की जिसके बाद वह अपना मास्क सही से पहन पाए. फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिस पर लोग अपने फनी रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः


परफेक्ट बैलेंस के साथ जबरदस्त बैक फ्लिप मारती इस नन्ही सी बच्ची को देखकर बढ़ जाएगी दिल की धड़कन


Black Sea Island पर रूसी सैनिकों के सामने यूक्रेनी सैनिकों ने नहीं रखे हथियार, ये आखिरी शब्द बोलकर हुए शहीद