इंटरनेट पर मैकडॉनल्ड्स के बाहर से मिली एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. साथ ही तस्वीर में वहां काम करने वाले वर्कर ने जो लिखा है, वो देख सब हैरान हैं. दरअसल मैकडॉनल्ड्स में काम कर रहे वर्कर ने वहां के काम और नाइट शिफ्ट में अकेले काम का भार झेलने की वजह से परेशान होकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.


इस दौरान उसने मैकडॉनल्ड्स ड्राइव थ्रू पर एक पेपर चिपकाया, जिसमें लिखा है 'आई हेट दिस जॉब, हम बंद हैं, क्योंकि मैं नौकरी छोड़ रहा हूं और मुझे इस नौकरी से नफरत है'. वहीं एक ट्विटर यूजर ने सोमवार को अपने स्थानीय मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पर मिली इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हैंडल '@GreatApeDad' के नाम से शेयर किए जाने के बाद से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ये तेजी से वायरल हो रही है.


वहीं मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी की इस्तीफे की तस्वीर शेयर करने वाले ट्विटर यूजर ने एक और ट्वीट में बताया कि उसने मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों के साथ बात की थी, जिससे पता चला कि नाइट शिफ्ट में काम कर रहे वर्कर ने इसे लगाया था, जो अब नौकरी छोड़कर जा चुका है.



तस्वीर को मिले 2 लाख लाइक


इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से इसे 2 लाख से ज्यादा 'लाइक' और 20,000 रीट्वीट मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स वर्कर के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.


यूजर्स के रिएक्शन


ट्विटर पर कई लोगों ने मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और अकेले एक वर्कर को नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए छोड़ने के फैसले पर नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि 'वर्कर ने नैकरी छोड़कर सही किया है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'मैकडॉनल्ड्स 16 साल की मेरी पहली आधिकारिक नौकरी थी और अब तक की सबसे कठिन नौकरियों में से एक थी, मुझे खुशी है कि ये हो रहा है'.






इसे भी पढ़ेंः


भारतीय डेवलपर ने इंस्टाग्राम से ढूंढा बग, कंपनी ने इनाम में दिए 22 लाख रुपए


जेफ बेजोस की एक्स वाइफ मैकेंजी स्कॉट ने दान किए 2.7 बिलियन डॉलर, पिछले साल बनाया था रिकॉर्ड