जेसीबी से ट्रॉली बांध लगाया गजब का जुगाड़! मिनटों में कर दिया तीन मंजिला बिल्डिंग का प्लास्टर, देखें वीडियो
Viral Video: कुछ मजदूर एक तीन मंजिला मकान पर जेसीबी से ट्रॉली बांध प्लास्टर करते दिख रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
Trending Video: भारत जुगाड़ वाले लोगों का देश है. इस देश में ऐसे ऐसे सूरमा पड़े हैं कि कुछ दिनों बाद मौत से बचने का भी जुगाड़ सोच ही लिया जाएगा. बहरहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर भी आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. जहां एक मकान पर प्लास्टर करने के लिए मजदूरों और कारीगरों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने जेसीबी और ट्रॉली से ऐसा जुगाड़ लगाया कि देखने वाले खुले मुंह से देखते ही रह गए. जी हां, कुछ मजदूर एक तीन मंजिला मकान पर जेसीबी से ट्रॉली बांध प्लास्टर करते दिख रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
मजदूरों ने लगाया खतरनाक जुगाड़
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो दिमाग के 100 प्रतिशत इस्तेमाल का जीता जागता उदाहरण है. वायरल वीडियो में लोगों ने तीन मंजिला इमारत पर प्लास्टर करने के लिए जोखिम भरा तरीका अपनाया. इस दौरान ये लोग एक जेसीबी की हाइड्रॉलिक क्रेन से ट्रॉली को बांधकर उसे ऊपर तक ले जाते हैं. इस दौरान ट्रॉली में मजदूरों को बैठा दिया जाता है और वो तीसरी मंजिल की दीवार पर आसानी से प्लास्टर कर डालते हैं. तीन मंजिला इमारत पर प्लास्टर के लिए इस्तेमाल किए गए असामान्य तरीके ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है. निर्माण साइट पर मजदूरों ने प्लास्टर के काम के लिए क्रेन से एक ट्रॉली को बांधकर ऊंचाई तक पहुंचने का रास्ता अपनाया. यह तरीका भले ही काम को जल्दी पूरा करने के इरादे से अपनाया गया हो, लेकिन यह सुरक्षा मानकों की अनदेखी करता नजर आया.
View this post on Instagram
क्रेन से ट्रॉली बांध तीन मंजिला इमारत का किया प्लास्टर
वायरल हो रहे वीडियो में लोगों ने ट्राली को क्रेन के सहारे हवा में टांगा हुआ है, और ट्रॉली पर खड़े होकर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे हैं. इस दौरान नीचे लोगों का तांता लगा हुआ है और लोग इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. इससे पहले भी कई सारे जोखिम भरे जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें लोगों ने अपनी जान को मुसीबत में डालकर ऐसा रुख अपनाया है जो किसी भी तरह से स्वीकार करने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने बताया जानलेवा
वीडियो को duhewala_nirmal_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो तो लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये जुगाड़ भले ही हो, लेकिन ये जानलेवा हो सकता था. एक और यूजर ने लिखा...भारत जुगाड़ू लोगों का देश है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई लोगों ने तो मौज कर दी.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग