रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर पूरी दुनिया की नजर है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले किए जा रहा है. इस हमले से दुनिया स्तब्ध है. इस वॉर को तीसरा विश्व युद्ध भी कहा जा रहा है. रूस अपने सैन्य बल से युक्रेन को तबाह कर रहा है. रूस जैसे देश की मिलिट्री युक्रेन को पूरी तरह बर्बाद कर सकती है. रूस शक्तिशाली देशों में शामिल है. शक्तिशाली देश की जब बात आती है जो ऐसे कई देश हैं जिनकी मिलिट्री काफी पावरफुल है. इसी बीच ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की सबसे पावरफुल मिलिट्री की लिस्ट जारी की है. आइए जानते हैं उन शक्तिशाली देशों के नाम जो इस लिस्ट में शामिल है.


इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान अमेरिका का है. अमेरिका की मिलिट्री दुनिया की सबसे पावरफुल मिलिट्री में मानी जाती है. कई फैक्टर पर खरे उतरने के बाद अमेरिका को पहला स्थान मिला है. अमेरिका ने अपने डिफेन्स के लिए सात सौ बिलियन डॉलर यानी 5,25,38,78,00,00,000.01 रुपये का बजट रखा था. दूसरे नंबर पर रूस का नाम आता है. रूस की मिलिट्री भी बहुत ही पावरफुल है. इसका पावर इंडेक्स 0.0501 है और इस देश की मिलिट्री में करीब 9 लाख एक्टिव सैनिक हैं.


वहीं तीसरे नंबर पर चीन की मिलिट्री है, इसमें करीब 20 मिलियन एक्टिव सैनिक हैं. इस देश की मिलिट्री से सबसे ज्यादा काम लिया जाता है. चीन का पावर इंडेक्स 0.0511 है. चौथे स्थान पर भारत का नाम है. भारत की मिलिट्री लिस्ट में चीन से नीचे आती है. ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें भारत ने चीन को अच्छा सबक सिखाया है. भारत का पावर इंडेक्स 0.0979 है.


पांचवे नंबर पर जापान की मिलिट्री है. इसका पावर इंडेक्स 0.1195 है. वहीं छठे और सातवे नंबर पर साउथ कोरिया और फ्रांस है. फ्रांस का इंडेक्स 0.1283 है. नॉर्थ कोरिया को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि देश का तानाशाह मिलिट्री की जानकारी दुनिया से छिपाकर रखता है. इस लिस्ट में नौवां नंबर पाकिस्तान को दिया गया है. वहीं दसवें नंबर पर ब्राजील है जिसका पावर इंडेक्स 0.1695 है.


ये भी पढ़ें -


प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने वाली महिला का फेस, अब होने लगी ये परेशानी


प्रेमी से बनवाए रिज्यूम को लड़की ने कर दिया फॉरवर्ड, HR ने पढ़ ली पर्सनल चैट, सोशल मीडिया पर शेयर किया स्क्रीनशॉट